फोटो संख्या 2473 एवं 2468 सुभाष की. कैप्सन : समारोह का उदघाटन करते मंत्री राज पलिवार एवं उपस्थित छात्राएं.संवाददाता, देवघर झारखंड एवं बिहार बोर्ड द्वारा जारी इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा मंे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने वाले एक सौ से अधिक छात्रों को सूबे के श्रम एवं योजना विकास मंत्री राज पलिवार ने सम्मानित किया. वीजीपीटी कोचिंग सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि श्रम एवं योजना विकास मंत्री ने सम्मान समारोह का विधिवत उदघाटन किया. मंत्री ने कहा कि देवघर शहर में वीजीपीटी कोचिंग सेंटर का प्रयास छात्रों के हित में काफी सराहनीय है. कोचिंग सेंटर का प्रयास निश्चित रूप से समाज को नयी दिशा मिलेगी. समारोह में प्रमुख रूप से संताल परगना की आइएससी टॉपर तनीषा केसरी, सेकेंड टॉपर जयराज झा, थर्ड टॉपर मोमिता दास, फोर्थ टॉपर राज किशोर यादव सहित एक सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने सम्मान पाकर खुशी जाहिर किया. संस्थान के फिजिक्स हेड रवि शंकर ने उपलब्धियों के अलावा छात्रों के करियर पर विशेष रूप से फोकस करते हुए मुख्य अतिथि एवं उपस्थित लोगों को जानकारी दी. समारोह में ईशा चक्रवर्ती ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया. मंच संचालन राजाराम अग्रवाल एवं डॉ एकता रानी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर भाजपा नेता परिमल ठाकुर, अजय चौधरी, शैलेंद्र चौधरी, राजेश कुमार, मृत्युंजय झा, दयानंद गुप्ता, मुकेश सिन्हा, वीजीपीटी के केमिस्ट्री हेड विकास विश्वास, फिजिकस हेड रवि शंकर, इंगलिश हेड डॉ एकता रानी, मैथ हेड मणिकांत पाठक सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे.
सूबे के श्रम मंत्री राज पलिवार ने किया छात्रों को सम्मानित
फोटो संख्या 2473 एवं 2468 सुभाष की. कैप्सन : समारोह का उदघाटन करते मंत्री राज पलिवार एवं उपस्थित छात्राएं.संवाददाता, देवघर झारखंड एवं बिहार बोर्ड द्वारा जारी इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा मंे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने वाले एक सौ से अधिक छात्रों को सूबे के श्रम एवं योजना विकास मंत्री राज पलिवार ने सम्मानित किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement