प्रतिनिधिमोहनपुर थाना क्षेत्र के देवघर-दुमका रोड स्थित चौपामोड़ व बाराकोला के समीप रात आठ बजे एक बाइक से गिरकर एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी. बाइक (जेएच4 ए-9452) पर दो लोग सवार होकर देवघर की ओर जा रहे थे. बाराकोला के पास बाइक असंतुलित हो गयी व महिला गिर गयी. इससे महिला बेहोश गयी व बाइक सवार बाइक छोड़कर भाग गया. महिला की स्थिति गंभीर देख डुमरिया निवासी रंजीत यादव व किरण मोदी ने घायल को ऐंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजने के लिए मोहनपुर सीएचसी प्रभारी डॉ श्याम सुंदर को फोन लगाया, रविवार होने के कारण ऐंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाया. अंत में मोहनपुर थाना प्रभारी अजय कुमार को फोन किया गया तो पुलिस की गाड़ी महिला को सदर अस्पताल भेजा सका. मोहनपुर सीएचसी की व्यवस्था चौपट: प्रमुखदुर्घटना के बाद अविलंब ऐंबुसेंस की व्यवस्था नहीं होने पर प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी ने मोहनपुर सीएचसी की व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की है. प्रमुख ने कहा कि प्रभारी सीएचसी चलाने में अक्षम है. पिछले दिनों घोरमारा में भी दुर्घटना के बाद जिप अध्यक्ष द्वारा फोन किये जाने के बाद ऐंबुलेंस नहीं भेजा गया था व डुमरथर के पास बराती वाहन की दुर्घटना में भी समय पर ऐंबुलेंस नहीं भेजा गया था. लापरवाह प्रभारी को हटाया जाना चाहिए.
BREAKING NEWS
चौपामोड़ के समीप बाइक से गिरकर महिला घायल
प्रतिनिधिमोहनपुर थाना क्षेत्र के देवघर-दुमका रोड स्थित चौपामोड़ व बाराकोला के समीप रात आठ बजे एक बाइक से गिरकर एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी. बाइक (जेएच4 ए-9452) पर दो लोग सवार होकर देवघर की ओर जा रहे थे. बाराकोला के पास बाइक असंतुलित हो गयी व महिला गिर गयी. इससे महिला बेहोश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement