संवाददाता, देवघरबिहार से सटे मोहनपुर थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित इलाके के एक ग्रामीण को अपने बच्चे के इलाज के लिए सदर अस्पताल में दिनभर चक्कर काटना पड़ा. मोहनपुर थाना क्षेत्र के बीचगढ़ा पंचायत निवासी ग्रामीण फुदैया यादव अपनी पतौहु व एक महीने के पोते को इलाज के लिए सुबह-सुबह अस्पताल पहुंचे. मगर दिन भर चक्कर के बाद उसे निजी क्लिनिक के लिए भेज दिया. मगर जब वहां भी चिकित्सक द्वारा इलाज के लिए स्वीकार न करने पर उसे वापस सदर अस्पताल पहुंचना पड़ा. जहां निराश होने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि डॉ सुरेश भारद्वाज के पास पहुंचे. इस संबंध में उन्होंने सिविल सर्जन से बातें की. जवाब से डॉ भारद्वाज संतुष्ट नहीं हुये. उन्होंने उपायुक्त से इस संदर्भ में बातें कर ग्रमाीण को अस्पताल में इलाज मुहैया कराया. सीएस को हटाने की मांग की डॉ भारद्वाज ने सीएस के व्यवहार से खिन्न होकर देवघर से तबादले की मांग कर डाली है. उन्होंने कहा आम लोगों की यहां उपेक्षा होती है. यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
उग्रवाद प्रभावित इलाके के ग्रामीण को इलाज के लगाना पड़ा चक्कर
संवाददाता, देवघरबिहार से सटे मोहनपुर थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित इलाके के एक ग्रामीण को अपने बच्चे के इलाज के लिए सदर अस्पताल में दिनभर चक्कर काटना पड़ा. मोहनपुर थाना क्षेत्र के बीचगढ़ा पंचायत निवासी ग्रामीण फुदैया यादव अपनी पतौहु व एक महीने के पोते को इलाज के लिए सुबह-सुबह अस्पताल पहुंचे. मगर दिन भर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement