चार महीने पूर्व हुआ शिलान्यास, नहीं शुरू हुआ कामदेवीपुर. प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाला अति-महत्वपूर्ण सड़क का शिलान्यास के चार माह बाद भी काम शुरू नहीं हुआ है. देवीपुर प्रखंड के मनियारपुर भाया पहरीडीह से देवीपुर सड़क जो पांच किमी है. यह सड़क पूर्व में पक्की हुई थी. लेकिन काफी दिनों से सड़क काफी जर्जर हो चुकी था. जिसका पुन: निर्माण के लिए गत 13 जनवरी 2015 को शिलान्यास किया गया. लेकिन काम की शुरुआत नहीं हुई. बरसात में लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने में काफी परेशानी होती थी. कई कलवर्ट टूट कर धंस चुके हैं. जगह जगह गड्ढे भी हो गये हैं. लोगों को लगा कि बरसात पूर्व यह सड़क बनकर तैयार हो जायेगा. लेकिन अब यह संभव प्रतीत नहीं हो पा रहा है. यह सड़क कई पंचायत को जोड़ने के लिए एक लाइफलाइन की तरह है. बाघमारी, धोवाना, दरंगा, बरांवा, टटकियों, झुमरबाद पंचायत के लोगों को यह सड़क प्रखंड मुख्यालय जोड़ती है. सड़क नहीं बनने से लोगों को परेशानी हो रही है. अब पथ निर्माण जल्द आरंभ करने की मांग भी उठने लगी है. सड़क से दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन के अलावे ये बिहार से भी जोड़ती है. कलीम अंसारी, मुखिया झूमरबाद लोगों की परेशानी को देख यह सड़क का बनना ज्यादा जरूरी हो गया है . पंसस अनिल यादव
BREAKING NEWS
प्रखंड मुख्यालयतक नहीं जुड़ सका पथ
चार महीने पूर्व हुआ शिलान्यास, नहीं शुरू हुआ कामदेवीपुर. प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाला अति-महत्वपूर्ण सड़क का शिलान्यास के चार माह बाद भी काम शुरू नहीं हुआ है. देवीपुर प्रखंड के मनियारपुर भाया पहरीडीह से देवीपुर सड़क जो पांच किमी है. यह सड़क पूर्व में पक्की हुई थी. लेकिन काफी दिनों से सड़क काफी जर्जर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement