17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों ने जताया विरोध, कार्रवाई की मांग

फोटो 07 चितरा 02 विरोध जताकर कार्रवाई की मांग करते परिजनचितरा. थाना क्षेत्र के चिकनिया निवासी प्रकाश चंद्र की मौत मामले में पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. परिजनों ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि यदि पुलिस यथाशीघ्र मामले में […]

फोटो 07 चितरा 02 विरोध जताकर कार्रवाई की मांग करते परिजनचितरा. थाना क्षेत्र के चिकनिया निवासी प्रकाश चंद्र की मौत मामले में पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. परिजनों ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि यदि पुलिस यथाशीघ्र मामले में कार्रवाई कर मामले की जांच नहीं होने पर आंदोलन किया जायेगा. इसके लिए परिजनों ने 15 दिनों का समय दिया है. बता दें कि मृतक प्रकाश चंद्र सिंह पूर्व विधायक नलिनी प्रसाद सिंह के पुत्र थे. मृतक के परिजनों ने कहा कि 15 मार्च की रात थाना क्षेत्र के शिमला मोेड़ के समीप घायल होकर अचेता अवस्था में पड़े थे. 22 मार्च को इलाज के क्रम में दुगार्पुर में उनकी मृत्यु हो गयी. चितरा थाना में मृतक के परिजन ने 307/379 के तहत मामला दर्ज कराया था. इस मामले में मृतक की पत्नी ने एसपी को भी घटना की जानकारी देते हुए आवेदन दिया व हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. इसके लिए भू राजस्व मंत्री अमर बाउरी को भी आवेदन देकर सीआइडी से भी जांच कराने की मांग उठाई थी. मंत्री ने भी कार्रवाई हेतु आश्वासन दिया था. बावजूद एक महीने से ऊपर समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस मौके पर पप्पू सिंह, शिबू सिंह, कमलेश सिंह, परेश चंद्र सिंह, बलानंद सिंह, नूतन सिंह, सुखदेव सिंह, प्रकाश सिंह, भोटो सिंह, पंकज सिंह, सिद्धू सिंह, शांति सिंह, गोपाल सिंह, भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य जयदेव राय समेत दर्जनों लोगों विरोध जताकर कार्रवाई करने की मांग की है. थाना प्रभारी शिवपूजन बहेलिया ने कहा कि पुलिस छानबीन करने में लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें