17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रिंसिपल व केंद्राधीक्षक से लिया ब्योरा

देवघर: स्नातक खंड-2 एमएफएस विषय (कॉमर्स संकाय) का प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच के लिए सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय की तीन सदस्यीय टीम मंगलवार को रमा देवी बाजला महिला कॉलेज देवघर पहुंची. विश्वविद्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार राज कुमार झा, प्रोक्टर डॉ समशादुल्ला एवं डीएसडब्ल्यू डॉ विनोद कुमार झा ने कॉलेज के प्रिंसिपल सह लॉ […]

देवघर: स्नातक खंड-2 एमएफएस विषय (कॉमर्स संकाय) का प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच के लिए सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय की तीन सदस्यीय टीम मंगलवार को रमा देवी बाजला महिला कॉलेज देवघर पहुंची. विश्वविद्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार राज कुमार झा, प्रोक्टर डॉ समशादुल्ला एवं डीएसडब्ल्यू डॉ विनोद कुमार झा ने कॉलेज के प्रिंसिपल सह लॉ परीक्षा के केंद्राधीक्षक डॉ नीरजा दुबे एवं स्नातक खंड-2 परीक्षा के केंद्राधीक्षक डॉ सुमन लता के साथ घंटों बैठक कर परचा लीक मामले पर बिंदुवार ब्योरा लिया.

जांच टीम ने सिविल एसडीओ देवघर से मुलाकात कर अनऑफिशियल तरीके से जांच रिपोर्ट प्राप्त किया. इसके बाद टीम उपायुक्त से मिल कर पूरे मामले पर बात की.

जांच टीम के पदाधिकारियों ने कहा कि स्नातक खंड-2 की एमएफएस विषय का परचा लीक मामले की जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन को प्रभात खबर अखबार से मिली थी. मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल जांच टीम गठित कर बिंदुवार रिपोर्ट मांगा गया. सोमवार तक विश्वविद्यालय प्रशासन को जिला प्रशासन देवघर से किसी प्रकार की रिपोर्ट अथवा परीक्षा स्थगित करने की अनुशंसा से संबंधित पत्र प्राप्त नहीं हुआ. तीन सदस्यीय टीम की मानें तो जांच रिपोर्ट दो से तीन दिनों के अंदर विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंपा जायेगा. रमा देवी बाजला महिला कॉलेज के स्नातक खंड दो के केंद्राधीक्षक डॉ सुमन लता ने बताया कि अखबार के माध्यम से परचा लीक होने की जानकारी मिली. प्रशासनिक स्तर से गठित जांच टीम ने मुझ से कोई संपर्क नहीं साधा. इसकी सूचना कुलपति को दे दी गयी है. प्रिंसिपल डॉ नीरजा दुबे ने बताया कि प्रशासनिक स्तर से गठित जांच टीम सिर्फ परचा लीक की बात करते रहे. लेकिन, प्रश्न पत्र नहीं दिखाया.

छात्रों ने की थी परचा लीक की शिकायत : एक मई 15 को आयोजित स्नातक खंड-2 कॉमर्स संकाय की एमएफएस विषय का परचा लीक होने की शिकायत छात्रों द्वारा की गयी थी.
‘प्रभात खबर अखबार में छपी खबर को संज्ञान में लेकर कुलपति ने स्वत: जांच के लिए टीम गठित किया. प्रशासनिक स्तर से परचा लीक होने की कोई सूचना अथवा रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुआ है. जांच रिपोर्ट की सर्टिफाइड कॉपी प्राप्त करने के लिए कुलपति से आवेदन देने क अनुरोध करेंगे. फिलहाल कुलपति के निर्देशानुसार जांच टीम दो से तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंप देंगे.’
– डॉ राज कुमार झा
असिस्टेंट रजिस्ट्रार, एसकेएमयू दुमका.
‘प्रथम दृष्टया परचा लीक होने की खबर सिर्फ अफवाह है. इससे छात्रों का भविष्य खराब होगा. विश्वविद्यालय का सत्र विलंब से चल रहा है. कुलपति द्वारा शैक्षणिक सत्र को अपडेट करने का लगातार पहल किया जा रहा है. यह सराहनीय पहल है. समाज के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वो इस कार्य में सहयोग करें. ताकि इसका लाभ छात्रों को मिल सकेगा.
– डॉ समशादुल्ला
प्रोक्टर, एसकेएमयू दुमका.
‘कॉलेजों में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संचालन के लिए कुलपति ने व्यापक तैयारी की है. स्थानीय कॉलेजों के शिक्षकों को केंद्राधीक्षक नहीं बनाया जा रहा है. बल्कि परीक्षा केंद्र पर दूसरे कॉलेजों के प्राध्यापक को केंद्राधीक्षक बनाया जा रहा है. परचा लीक मामले की जांच की जा रही है. फाइनल रिपोर्ट दो से तीन दिनों के अंदर कुलपति को सौंपा जायेगा.’
– डॉ विनोद कुमार झा
डीएसडब्ल्यू, एसकेएमयू दुमका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें