देवघर: राज्य सरकार के निर्देश पर परिवहन मुख्यालय की ओर से कई महत्वपूर्म फैसले लिये गये हैं. इसी कड़ी में अब मोबाइल दारोगा की जगह सिर्फ जिला परिवहन पदाधिकारी ही वाहनों की जांच करेंगे. इसके लिए उपायुक्त के स्तर से उन्हें बल मुहैया कराया जायेगा. इसके साथ डीटीओ को प्रत्येक दिन जांच का निर्देश दिया गया है.
साथ ही डीटीओ हर सप्ताह विभागीय रिपोर्ट बनाने के साथ वाहनों की जांच करने पर उसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजनी होगी. बतातें चलें कि परिवहन मुख्यालय ने हाल के दिनों में मोबाइल दारोगाओं को उनके पैतृक विभाग में वापस भेज दिया है. इसके बाद डीटीओ को वाहन जांच का अधिकार दिया है.