17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों का लोहा मिला

देवघर: शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कुष्ठाश्रम के समीप एक कबाड़ीखाना में छापेमारी की. जहां एक मैजिक (जेएच-15 एफ/7804) से चोरी के लेहे के सामान उतारे जा रहे थे. पुलिस ने तत्काल उसे जब्त कर लिया. जबकि कबाड़ीखाने में छानबीन के दौरान भारी मात्र में सरकारी संपती- रेलवे का फिस प्लेट, […]

देवघर: शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कुष्ठाश्रम के समीप एक कबाड़ीखाना में छापेमारी की. जहां एक मैजिक (जेएच-15 एफ/7804) से चोरी के लेहे के सामान उतारे जा रहे थे.

पुलिस ने तत्काल उसे जब्त कर लिया. जबकि कबाड़ीखाने में छानबीन के दौरान भारी मात्र में सरकारी संपती- रेलवे का फिस प्लेट, हथौड़ा, डढ़वा पुल का लोहा, किसी सरकारी नजारत की तिजोरी, कई कार व ऑटो के कंटिंग किये हुए बॉडी के प्लेट, फिस प्लेट खोलने वाला बड़ा रिंच, बिजली व टेलीफोन के पोल समेत कई अन्य समान बरामद किये गये हैं. यह अभियान एसडीपीओ अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में चलाया गया. इसमें नगर थाने के एएसआइ अयोध्या तिवारी व आधा दर्जन पुलिस जवान शामिल थे.

हालांकि पुलिस के कुष्ठाश्रम के समीप पहुंचने से पहले ही कबाड़ीखाना का मालिक विजय चौहान व उसका मुंशी संतोष दास फरार हो गया. जबकि पुलिस ने मैजिक के चालक व लोहा चोरी कर बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें