पालोजोरी: बाल विकास परियोजना की गतिविधियों में सुधार लाने व समुदाय का सहयोग प्राप्त करने के लिये सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी स्तरीय अनुश्रवण एवं सहयोगी समिति का गठन किया जायेगा. अनुश्रवण एवं सहयोगी समिति में महिला वार्ड सदस्य को प्राथमिक अध्यक्ष व आंगनबाड़ी सेविका संयोजिका होगी.
साथ ही महिला मंडल से दो, समुदाय आधारित संगठन से दो, सेवानिवृत्त सरकारी कर्मी या आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े बच्चों के अभिभावकों में से दो प्रतिनिधि व गांव की सहिया समिति में सदस्य होंग़े सीडीपीओ को मिले पत्र के अनुसार आंगनबाड़ी स्तरीय अनुश्रवण एवं सहयोगी समिति गांव में स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण को लेकर जागरूकता फैलाने में मदद करेगी और ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक व महीने में एक बार आयोजित होने वाले ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस में भाग लेकर समुदाय को गुणवत्ता युक्त सेवा दिलाने में एक प्रेरक की भूमिका निभायेगी. एलएस मीना सिंह ने बताया कि जल्द ही समिति के गठन के लिये सेविकाओं को निर्देश दिया जायेगा.