28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो चिकित्सक के भरोसे 1.61 लाख की आबादी

पालोजोरी. अंचल क्षेत्र की लगभगभ 1.61 लाख की आबादी महज दो चिकित्सकों के भरोसे ही रह गयी है. सीएचसी में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी शंकर लाल मुमरू का तबादला पाकुड़ सदर अस्पताल में कर दिय गया है. सोमवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर लाल मुमरू ने अपना प्रभार चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी को सौंप दिया. […]

पालोजोरी. अंचल क्षेत्र की लगभगभ 1.61 लाख की आबादी महज दो चिकित्सकों के भरोसे ही रह गयी है. सीएचसी में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी शंकर लाल मुमरू का तबादला पाकुड़ सदर अस्पताल में कर दिय गया है.

सोमवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर लाल मुमरू ने अपना प्रभार चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी को सौंप दिया. एक तो पालोजोरी सीएचसी में वैसे ही डॉक्टरों की कमी है. उस पर से चिकित्सक डॉ एसएल मुमरू के चले जाने से यहां की चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गयी है. 30 बेड के पालोजोरी सीएचसी में नियमत: आठ चिकित्सकों की आवश्यकता है.

लेकिन यहां महज तीन ही चिकित्सक पदस्थापित हैं. जिसमें से एक डॉ एसएल मुमरू सोमवार को पाकुड़ चले गये. जबकि दूसरी चिकित्सक डॉ निवेदिता की प्रतिनियुक्ति देवघर में कर दी गयी है. जिस कारण पालोजोरी अंचल क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें