सोमवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर लाल मुमरू ने अपना प्रभार चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी को सौंप दिया. एक तो पालोजोरी सीएचसी में वैसे ही डॉक्टरों की कमी है. उस पर से चिकित्सक डॉ एसएल मुमरू के चले जाने से यहां की चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गयी है. 30 बेड के पालोजोरी सीएचसी में नियमत: आठ चिकित्सकों की आवश्यकता है.
लेकिन यहां महज तीन ही चिकित्सक पदस्थापित हैं. जिसमें से एक डॉ एसएल मुमरू सोमवार को पाकुड़ चले गये. जबकि दूसरी चिकित्सक डॉ निवेदिता की प्रतिनियुक्ति देवघर में कर दी गयी है. जिस कारण पालोजोरी अंचल क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है.