– कई जगह बगैर समिति की मीटिंग के यूनिफॉर्म की हो गयी खरीदारी- यूनिफॉर्म की खरीदारी के लिए दिया गया था निर्देश- समिति ने मापदंडों का नहीं रखा ख्याल- छात्रों द्वारा शरीर में चुनचुनाने की शिकायत संवाददाता, देवघर जिले के प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के लिए नये शैक्षणिक सत्र आरंभ होने के पहले यूनिफॉर्म वितरण के लिए विद्यालयवार राशि उपलब्ध करायी गयी. विद्यालयवार यूनिफॉर्म की खरीदारी तो की गयी. लेकिन, यूनिफॉर्म खरीदारी में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया. नतीजा कई स्कूली बच्चे अब शिकायत कर रहे हैं कि यूनिफॉर्म पहनने से शरीर चुनचुनाता है. जिला कार्यालय तक शिकायत नहीं पहुंचे. इसके लिए छात्रों की शिकायत को अब स्कूल स्तर पर ही दबाने का प्रयास किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार डीसी के आदेश के बाद भी जिले के कई स्कूलों में अबतक यूनिफॉर्म की खरीदारी नहीं की गयी है. कई स्कूलों में यूनिफॉर्म की खरीदारी के पहले ग्राम शिक्षा समिति अथवा विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक नहीं की गयी.यूनिफॉर्म की खरीदारी के लिए दिया गया था 8.13 करोड़देवघर के 21 सौ से अधिक स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों को यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए जिलास्तर से 8.13 करोड़ रुपये रिलीज किया गया था. नियमानुकूल प्रत्येक छात्र-छात्राओं को दो-दो सेट यूनिफॉर्म उपलब्ध कराया जाना था. दो सेट यूनिफॉर्म की खरीदारी के लिए चार सौ रुपये खर्च किया जाना था.
यूनिफॉर्म खरीदारी में नहीं रखा मापदंड का ख्याल, अब मिल रही है शिकायत
– कई जगह बगैर समिति की मीटिंग के यूनिफॉर्म की हो गयी खरीदारी- यूनिफॉर्म की खरीदारी के लिए दिया गया था निर्देश- समिति ने मापदंडों का नहीं रखा ख्याल- छात्रों द्वारा शरीर में चुनचुनाने की शिकायत संवाददाता, देवघर जिले के प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के लिए नये शैक्षणिक सत्र आरंभ होने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement