– नगर पुलिस सुराग तक नहीं खोज सकी- बड़ा सवाल: महिला ने खुद आत्महत्या की या किसी ने मारा- आखिर कैंपस में कैसे पहुंची, कब फांसी लगाया, किसी को भनक भी नहीं- कैंपस मालिक से क्या पूछताछ हुई, पुलिस नहीं कर रही स्पष्टसंवाददाता, देवघरनगर थानांतर्गत बाजला कॉलेज के पीछे कास्टर टाउन निवासी मनोज सिंह के कैंपस में स्थित एक लीची के पेड़ से लटकती मिली 35 वर्षीय महिला की लाश की पहचान अब तक नहीं हुई है. लाश बरामदगी के 72 घंटे बीत गये नगर पुलिस कोई सुराग तक नहीं खोज सकी है. अब तक मृतका की लाश पोस्टमार्टम हाउस में ही पड़ा है. एक व्यक्ति ने आकर लाश देखा भी, किंतु पहचान नहीं हुई. अब नगर पुलिस लाश का अंतिम संस्कार कराने के लिए एसडीओ को आवेदन देने की तैयारी में है. बताया जाता है कि पुलिस ने 28 मार्च को ही उक्त कैंपस से महिला की लाश बरामद की थी. महिला के गले में उसी की साड़ी का फंदा था, जिसके सहारे वह पेड़ से झूल रही थी. घटना के पीछे कई सवाल चर्चे में है. आखिर महिला खुद अपनी साड़ी के फंदे बना कर उक्त पेड़ से लटक गयी थी या किसी ने जबरन लटकाया. उक्त कैंपस में कब पहुंच कर उसने आत्महत्या की है, यह किसी को भनक तक नहीं लगी. आखिर पुलिस ने उक्त कैंपस के मालिक से क्या पूछताछ की, इस बारे में भी कुछ स्पष्ट नहीं कर रही है.
BREAKING NEWS
72 घंटे बाद भी मृतका की नहीं हुई पहचान
– नगर पुलिस सुराग तक नहीं खोज सकी- बड़ा सवाल: महिला ने खुद आत्महत्या की या किसी ने मारा- आखिर कैंपस में कैसे पहुंची, कब फांसी लगाया, किसी को भनक भी नहीं- कैंपस मालिक से क्या पूछताछ हुई, पुलिस नहीं कर रही स्पष्टसंवाददाता, देवघरनगर थानांतर्गत बाजला कॉलेज के पीछे कास्टर टाउन निवासी मनोज सिंह के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement