-डीसी ने बैठक कर ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के चयनित खिलाडि़यों की सूची तैयार करने का दिया निर्देश-माध्यमिक विद्यालय के खिलाडि़यों को 2500 और कॉलेज के खिलाडि़यों को तीन हजार सलाना मिलेगी छात्रवृत्तिमुख्य संवाददाता, देवघर खिलाडि़यों को प्रोत्साहन के रूप में दी जाने वाली छात्रवृत्ति एवं पुरस्कार के निर्णय के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में कल्याण विभाग की बैठक हुई. उपायुक्त ने बैठक में निर्देश दिया कि उपलब्ध राशि एवं ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के द्वारा चयनित खिलाडि़यों की संख्या के अनुसार खेल सामग्री एवं टै्रक शूट आदि दिये जाने के संबंध में खाका तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि प्राप्त आवंटन का समेकित उपयोग हो सके. इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी अगापित टेटे ने बताया कि खिलाडि़यों को प्रोत्साहन राशि दिये जाने के लिए अनुसूचित जन जाति मद में दो लाख, अनुसूचित जाति मद में 1.50 लाख, तथा पिछड़ी जाति मद में 1.50 लाख का आवंटन प्राप्त है. इस योजना के तहत छात्रवृत्ति केवल राज्य स्तर के खिलाडि़यों को दिये जाने का प्रावधान है, जिसके तहत माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के लिए 2500 रुपये सालाना तथा महाविद्यालय छात्रों के लिए तीन हजार सालाना छात्रवृत्ति निर्धारित है. बैठक में डीडीसी संजय कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी अगापित टेटे, सचिव जिला खेल प्राधिकरण तथा पाइका के प्रतिनिधि शामिल हुए.
BREAKING NEWS
खिलाडि़यों को प्रोत्सान के लिए मिलेगी छात्रवृत्ति
-डीसी ने बैठक कर ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के चयनित खिलाडि़यों की सूची तैयार करने का दिया निर्देश-माध्यमिक विद्यालय के खिलाडि़यों को 2500 और कॉलेज के खिलाडि़यों को तीन हजार सलाना मिलेगी छात्रवृत्तिमुख्य संवाददाता, देवघर खिलाडि़यों को प्रोत्साहन के रूप में दी जाने वाली छात्रवृत्ति एवं पुरस्कार के निर्णय के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में कल्याण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement