15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खादी महोत्सव से सक्सेस स्टोरी

फोटो सुभाष में 0496. कैप्सन : खादी महोत्सव में सजा गुजरात के जामनगर का स्टॉल व ग्रमोद्योग संाचलिका ललिता बेन. -संवाददाता, देवघर आरमित्रा स्कूल मैदान में चल रहे खादी महोत्सव में देश के विभिन्न प्रांतों के ग्रामोद्योग से जुड़े व्यवसायी अपने-अपने स्टॉल लगाये हुए हैं. उन्होंने अपने स्टॉलों में देवघरवासियों के लिए अलग-अलग डिजाइन व […]

फोटो सुभाष में 0496. कैप्सन : खादी महोत्सव में सजा गुजरात के जामनगर का स्टॉल व ग्रमोद्योग संाचलिका ललिता बेन. -संवाददाता, देवघर आरमित्रा स्कूल मैदान में चल रहे खादी महोत्सव में देश के विभिन्न प्रांतों के ग्रामोद्योग से जुड़े व्यवसायी अपने-अपने स्टॉल लगाये हुए हैं. उन्होंने अपने स्टॉलों में देवघरवासियों के लिए अलग-अलग डिजाइन व रंग के प्रोडक्टों के स्टॉक रख अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करायी है. इन व्यवसायियों में गुजरात के जामनगर से आयीं गुजराती हैंडीक्राफ्ट की व्यवसायी ललिता बेन ने बताया कि उनके स्टॉल में एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट बिक्री के लिए सजाया गया है. इनमें गुजराती बेड शीट, गुजरात की ब्ल्क प्रिंट शीट, काथा वर्क की बेडशीट, सिल्क दीवान सेट, सिल्क की बेडशीट, गुजरात बंधेज की शूट-साड़ी, एप्लिक गुलशन कवर, गुजराती वैट का आइटम, वॉल हैंगिंग आदि प्रोडक्ट रखे गये हैं. ललिता बेन ने बताया कि शुरुआती दौर में तीन लोगों के साथ इस उद्योग को शुरू किये थे. बाद में लोगों की अच्छी डिमांड को देखते हुए इसे बढ़ाया. आज उनके इस उद्योग से 40 से 45 लोग जुड़े हुए हैं. सभी लोग बेहतर रोजगार के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें