फोटो दिनकर के फोल्डर में मस्तान के नाम से-तीन पुश्त से बना रहे हैं बजरंग बली का झंडा-चौथा पुश्त भी सिख रहा है काम-कारीगरी की है दूर-दूर तक चर्चा-घर पर ही बिक जाता है अधिकांश झंडा-90 रुपये से लेकर पांच रुपये तक है झंडा उपलब्धसंवाददाता, देवघरहिंदू-मुसलिम एकता का प्रतीक बनता जा रहा है मुहम्मद मुस्तकीम उर्फ मस्तान. वह लगभग 20 वर्ष की उम्र से बजरंगबली का झंडा बना रहा है. उसके झंडे की मांग भी काफी है. उसके घरों से ही झंडा उठ जाता है. मस्तान को हर साल रामनवमी का बेसब्री से इंतजार रहता है. रामनवमी आने के तीन माह पहले से काम शुरू कर देता है. इस संबंध में मस्तान ने बताया कि वह तीन पुश्त से बजरंग बली की सेवा कर रहा है. इस काम में बड़ा आनंद आता है. अपने हाथों का बना झंडा बजरंगबली मंदिर के शिखर पर लगा देख कर काफी खुश होता है. उसने कहा कि उसके यहां 90 रुपये, 70 रुपये, 50 रुपये, 30 रुपये, 20 रुपये, 10 रुपये व पांच रुपये तक झंडा उपलब्ध है. उसने कहा कि चौथा पुश्त भी झंडा बनाने का काम सिख रहा है. उसे झंडा बेचने में दिक्कत नहीं होती है. घर से ही अधिकांश झंडा उठ जाता है. उसने कहा कि इसमें अब फायदा नहीं है. मेहनत अधिक है आमदनी कम है. पुश्तैनी धंधा के लिए काम कर रहे हैं. यह काम हिंदू-मुसलिम दोनों को मिलाने का जरिया बन गया है. जब तक जीवित है भगवान की सेवा में लगे रहेंगे.
BREAKING NEWS
मुसलिम मस्तान को रहता है राम नवमी का बेसब्री से इंतजार
फोटो दिनकर के फोल्डर में मस्तान के नाम से-तीन पुश्त से बना रहे हैं बजरंग बली का झंडा-चौथा पुश्त भी सिख रहा है काम-कारीगरी की है दूर-दूर तक चर्चा-घर पर ही बिक जाता है अधिकांश झंडा-90 रुपये से लेकर पांच रुपये तक है झंडा उपलब्धसंवाददाता, देवघरहिंदू-मुसलिम एकता का प्रतीक बनता जा रहा है मुहम्मद मुस्तकीम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement