रविवार रात्रि करीब एक बजे तक पुत्र अजय कुमार मंडल अपने कमरे में पढ़ने के बाद सो गया. चहारदीवारी फांद कर चोर आंगन में प्रवेश किया. वहीं सेंध काट कर कमरे में प्रवेश कर गया. अटैची व बैग से चोरों ने नगदी 25 हजार रुपया सहित डेढ़ लाख के तीन भर सोने की चेन, एक भर का मंगलसूत्र, एक भर की कानबाली सहित 15 हजार की 35 भर चांदी जेवर, कीमती कपड़े व कागजात आदि की चोरी कर ली.
सुबह में गृहस्वामी की पत्नी चमेली देवी उठी तो कमरे का गेट खुला देखा व घर में सेंध कटा हुआ था. अटैची व बैग बाहर में फेंका मिला. इस संबंध में उसने घटना की सूचना फोन पर नगर थाने को दिया. सूचना मिलते ही नगर पुलिस घटनास्थल का मुयाअना करने पहुंची. इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ चमेली देवी के आवेदन पर नगर थाना कांड संख्या 169/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. गृहस्वामी के अनुसार चोरी गयी समान की कीमत करीब एक लाख 90 हजार रुपया बतायी गयी है.