24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड़बड़ी की शिकायत करने पर उपमुखिया के साथ मारपीट

– छह पर मामला दर्ज- मोहनपुर प्रखंड के मोरने गांव की घटनासंवाददाता, देवघरमोहनपुर थाना क्षेत्र के मोरने पंचायत के उपमुखिया जाकीर अंसारी के साथ रविवार को बिचौलियों ने पिटाई कर दी. इस मामले में उपमुखिया जाकीर अंसारी के बयान पर मोहनपुर थाना कांड संख्या 79/15 में धारा 31, 323, 504 3 भादवि के तहत शमीम […]

– छह पर मामला दर्ज- मोहनपुर प्रखंड के मोरने गांव की घटनासंवाददाता, देवघरमोहनपुर थाना क्षेत्र के मोरने पंचायत के उपमुखिया जाकीर अंसारी के साथ रविवार को बिचौलियों ने पिटाई कर दी. इस मामले में उपमुखिया जाकीर अंसारी के बयान पर मोहनपुर थाना कांड संख्या 79/15 में धारा 31, 323, 504 3 भादवि के तहत शमीम अहमद, चिराउदीन, नई मुद्दीन अंसारी, बहारुद्दीन अंसारी, मातु अंसारी व कमाल अंसारी पर केस दर्ज किया गया है. उपमुखिया के अनुसार मोरने गांव में कल्याण विभाग से कब्रिस्तान घेराबंदी की योजना चल रही है. इस योजना में बिचौलिया हावी है. पिछले दिनों निर्माण कार्य में खराब गुणवत्ता की लिखित शिकायत उच्चाधिकारियों से की गयी थी. उपमुखिया जाकी ने कहा कि रविवार को वह अपने पंचायत के कार्यों से मोरने गांव गये थे. उच्चाधिकारियों से शिकायत करने पर बौखालाये सभी छह आरोपितों ने उन्हें रोका व मारपीट की. इस दौरान आठ हजार रुपया का सरकारी कैमरा भी छिन लिया. उपमुखिया के अनुसार आरोपितों ने धमकी देते हुए कहा कि कब्रिस्तान घेराबंदी में लिखित शिकायत में हस्ताक्षर क्यों किये. इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं होने पर मोरने पंचायत की मुखिया गुलशन तारा ने पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाया है. मुखिया ने कहा कि पंचायतीराज में भी बिचौलिया हावी है. इसका विरोध किये जाने पर उपमुखिया को पीटा जाता है. मुखिया को धमकी दी जाती है. बावजूद पुलिस-प्रशासन कोई कदम नहीं उठाती है. मुखिया ने आरोप लगाया कि आरोपितों को पंचायतीराज के ही एक बड़े जनप्रतिनिधि का संरक्षण प्राप्त है. इसलिए पुलिस कोई कदम नहीं उठा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें