देवघर: बिलासी टाउन महावीर नायक रोड निवासी सागर ठाकुर पर रंगदारी मांगने व जानलेवा हमला कर नकदी 26 हजार रुपये छिनतई करने की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी गयी है.
मामले में बिलासी टाउन निवासी गोपी तनपुरिये व बंटी मिश्र को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में जिक्र है कि सागर सोमवार रात करीब 11 बजे अपने मामा की दुकान से बाइक द्वारा घर जा रहा था. लक्ष्मीपुर चौक के समीप पीछे से काला पल्सर ने ओवरटेक कर सूरज को रोका. पल्सर सवार गोपी तनपुरिये व बंटी ने बिना कुछ बोले उसके गर्दन में बेल्ट फंसा दिया.
इसके बाद हथियार का भय दिखा कर रंगदारी मांगी. नहीं देने पर जबरन पॉकेट से नकदी 26 हजार रुपया निकाल लिया. विरोध करने पर दोनों ने बेरहमी से पिटाई की और पुलिस को सूचना देने पर जान मारने की धमकी दी. इस संबंध में नगर थाने में भादवि की धारा 384, 386, 323, 307, 379, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने दबिश बढ़ा दी है.
बबन पांडेय हत्याकांड में आरोपित भी रहा है दोनों
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपित शहर के एक चर्चित हत्याकांड में जेल भी जा चुका है. मामले में दोनों अभी बेल पर है. लोकनाथ लेन नरसिंह टॉकीज के निकट निवासी बबन पांडेय की हत्या 09 मई 2012 को बैद्यनाथ टॉकीज के समीप पुल पर गोली मार कर की गयी थी. इस मामले में गोपी तनपुरिये व नितेश्वर झा उर्फ बघा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने कहा बंटी मिश्र भी हत्याकांड में आरोपित रहा है. फिलहाल वह भी बेल पर है.