फोटो: युवा नेतृत्व प्रषिक्षण का उदघाटन करते मुखिया, एसबीआई षाखा प्रबंधक राम कृश्ण व जिला समन्वयकसारठ बाजार. नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान सारठ पंचायत भवन में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का उदघाटन मुखिया मोहनानंद झा, स्टेट बैंक सारठ प्रबंधक रामकृष्ण व नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक कुमार विनायक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. शाखा प्रबंधक ने कहा कि युवाओं में शक्ति समाज की कुरीतियों को समाप्त करने व परिवर्तन से ही संभव है. बैंक हुनरमंद युवाओं को खोजती है, आप प्रोजेक्ट बनाकर बैंक आएं. बैंक आपको सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार है. जिला समन्वयक ने प्रशिक्षण के उद्देश्य व नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रमों की जानकारी दी. राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने में युवा क्लब का सहयोगरहता है व कौशल विकास कर युवाओं को स्वरोजगार से भी जोड़ा जाता है. प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं में छिपी प्रतिभा का पता लगा कर क्षमता संवर्धन किया जायेगा. ताकि वह युवा गांव की समस्याओं का पहचान व निराकरण, सामुदायिक विकास एवं युवा नेतृत्व के साथ-साथ कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने में सक्षम हो सके. मौके पर वत्सपाल कुमार राय, विक्की रवानी, आषिश गुप्ता, रंजन राउत, लखेष्वर मंडल, प्रेरक इंदू कुमारी वर्मा, बालानंद झा, अरूण कापड़ी, समेत अन्य मौजूद थे.
युवा से ही परिवर्तन संभव: प्रबंधक
फोटो: युवा नेतृत्व प्रषिक्षण का उदघाटन करते मुखिया, एसबीआई षाखा प्रबंधक राम कृश्ण व जिला समन्वयकसारठ बाजार. नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान सारठ पंचायत भवन में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का उदघाटन मुखिया मोहनानंद झा, स्टेट बैंक सारठ प्रबंधक रामकृष्ण व नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक कुमार विनायक द्वारा संयुक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement