फोटो सुभाष में 312 व 315. कैप्सन : पाइप डालने के लिए सड़क को किया गया था गड्ढा. – वर्ष 2007 में 47 करोड़ की लागत से शुरू हुई थी योजना – छह साल बाद यह योजना की राशि में आंशिक बढ़ोतरी की बातें कही जा रही है. – योजना के तहत पाइप बिछाने का काम हो चुका है पूरा – जलापूर्ति कब शुरू होगी यह बताने से अब भी लोग बच रहे हैं. – नंदन पहाड़ के लेक को किया गया था गहरा – चार-पांच दफा संवेदक को योजना पूरा करने का दिया जा चुका है अल्टीमेटम संवाददाता, देवघर करोड़ों रुपये की योजना से शुरू हुए शहरी जलापूर्ति योजना सात वर्षों बाद भी चालू नहीं हो सकी है. जबकि योजना के अंतर्गत पाइप बिछाने का काम पूरा हो चुका है. मगर इस पाइप के जरिये जलापूर्ति का काम कब शुरू होगा. विभागीय पदाधिकारी यह स्पष्ट बताने से कतरा रहे हैं. मगर देवघर की जनता है कि भीषण गरमी की ग़ाहट के बीच आशा भरी निगाहों से विभाग की ओर देख रहे हैं. हालांकि संवेदक कंपनी आइवीआरसीएल अपना काम पूरा कर लेने की बात कही है. जबकि पीएचइडी पदाधिकारी निगम पर लोगों को तेजी से वाटर कनेक्शन न देने का आरोप लगा रहा है. इससे पूर्व विधानसभाध्यक्ष, पेयजलापूर्ति मंत्री से लेेकर विभागीय अभियंता प्रमुख,आयुक्त, डीसी ने पीएचइडी की संवेदक कंपनी को योजना पूरा करने के लिए चार-पांच दफा अल्टीमेटम दे चुके हैं. मगर योजना शुरू करने को लेकर तसवीर साफ नहीं हो सकी है. ज्ञात हो वर्ष 2007 में 47 करोड़ की लागत से इस योजना की आधारशिला तत्कालीन मुख्यमंत्री के हाथों रखी गयी थी.
BREAKING NEWS
पाइप लइन का काम पूरा, आखिर कब शुरू होगी जलापूर्ति योजना
फोटो सुभाष में 312 व 315. कैप्सन : पाइप डालने के लिए सड़क को किया गया था गड्ढा. – वर्ष 2007 में 47 करोड़ की लागत से शुरू हुई थी योजना – छह साल बाद यह योजना की राशि में आंशिक बढ़ोतरी की बातें कही जा रही है. – योजना के तहत पाइप बिछाने का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement