Advertisement
हर बूथ पर बनाएं 200 सदस्य
देवघर/मधुपुर/सारठ/सारवां : भाजपा के प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत देवघर जिले में चल रही सदस्यता अभियान की समीक्षा करने पहुंचे. देवघर जिले में सदस्यता अभियान की समीक्षा की शुरुआत उन्होंने मधुपुर से की. उसके बाद वे सारठ पहुंचे, यहां भी समीक्षा बैठक करने के बाद सारवां में बैठक की. शाम को श्री रावत देवघर स्थित […]
देवघर/मधुपुर/सारठ/सारवां : भाजपा के प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत देवघर जिले में चल रही सदस्यता अभियान की समीक्षा करने पहुंचे. देवघर जिले में सदस्यता अभियान की समीक्षा की शुरुआत उन्होंने मधुपुर से की. उसके बाद वे सारठ पहुंचे, यहां भी समीक्षा बैठक करने के बाद सारवां में बैठक की. शाम को श्री रावत देवघर स्थित जैन मंदिर के सभागार में बैठक की. जिले में समीक्षा बैठक के बाद श्री रावत ने बताया कि भाजपा के प्रति लोगों का रूझान बढ़ा है.
जिले के अंदर तकरीबन साढ़े तीन विधानसभा क्षेत्र आता है. इसमें तकरीबन 1.50 लाख से भी अधिक सदस्य तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि हर बूथ पर 200 सदस्य बनायें. बैठक में देवघर सदस्यता प्रभारी संजीव जजवाड़े, जिलाध्यक्ष नवल किशोर राय, ताराचंद जैन, पंकज भदौरिया, दीवाकर गुप्ता, रीता चौरसिया, विजया सिंह, ममता गुप्ता, कन्हैया झा, राकेश रंजन बुलबुल, देवता पांडेय, अजय सिंह, मुकेश पाठक सहित काफी संख्या में भाजपा नेता मौजूद थे.
मधुपुर
एक प्रखंड से 20 हजार सदस्य बनाएं
मधुपुर शहर के डालमियां धर्मशाला में शुक्रवार को भाजपा जिला अध्यक्ष नवल किशोर राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि देश में 10 करोड़ पार्टी का सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
प्रत्येक प्रखंड से कम से कम 20 हजार, नगर से 10 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. श्री रावत ने कहा कि कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा तो लक्ष्य को आसानी से पूरा कर लिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता ही संगठन को मजबूती प्रदान करता है. बैठक में जिला महामंत्री चंद्रमोलेश्वर यादव, अधीर चंद्र भैया, महेंद्र भोक्ता, बीनु यादव, अवध भैया, गोपी वर्मन, प्रहलाद यादव, राजेश कुमार सिन्हा, अमित चक्रवर्ती, संतोष शर्मा, सुबल यादव, पप्पु यादव, गुडु दुबे, रवि रवानी, किशोर झा आदि मौजूद थे.
सारवां
डोर टू डोर चलायें अभियान
सारवां जिला परिषद भवन में जिलाध्यक्ष नवल किशोर राय की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान की बैठक हुई. प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत डोर टू डोर कार्यकतरओ को अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. पूर्व रास सांसद अभयकांत प्रसाद ने अभियान सफल बनाने की अपील कार्यकर्ताओं से की. मौके पर जिला प्रभारी संजीव जजवाड़े, अशोक उपाध्याय , सुनीता सिंह, शिवपूजन राय, बलराम पोदार, रामनारायण राय, आरके सिंह, विद्याधर दास, भरतलाल भैया, वीरेंद्र पांडेय, महेंद्र सिंह, शयामचरण राय, मुन्ना सिंह , प्रफुल्ल सिंह आदि थे.
सारठ : 31 मार्च तक बनाएं 50 हजार सदस्य
सारठ डाकबंगला परिसर में प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सदस्यता अभियान की समीक्षा की. श्री रावत ने कहा कि भाजपा का सारठ विधानसभा में 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य है. अबतक नौ हजार सदस्य बन गये हैं. लक्ष्य पूरा करने के लिए 15 मार्च को सहरजोरी में कृषि मंत्री रणधीर सिंह सदस्यता अभियान की समीक्षा को लेकर बैठक करेंगे.
बैठक में यदुनंदन प्रसाद, अशोक उपाध्याय, जिला अध्यक्ष नवल किशोर राय, जिला सदस्यता प्रभारी संजीव जजवाड़े, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णमुरारी राय, प्रमोद विद्यार्थी, अनंत सिंह, प्रकाश लाल, मनोज चौधरी, अशोक कुमार लाल, दीपक सिंह, रवि तिवारी, रुपेश सिन्हा, सूर्यकांत सिंह, गुड्डू,पप्पू तिवारी, पिंटू वर्मा, रघुनदंन महतो, हूरो महतो, गौरांग सिंह, द्वारिका राय, संतोष तिवारी, राजेन्द्र सिंह, दीनानाथ तिवारी, विष्णु भैया, प्रमोद झा, नेपाली सिंह आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement