पूछने पर पुलिस कहती है कि अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ आता है तो आगे छानबीन की जायेगी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मृतक के घर काम करने वाली नौकरानी व उसके पुत्र को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है.
उधर मृतक परिजनों ने भी घर से कुछ कीमती सामान गायब होने की बात पुलिस को बतायी है. मृतक परिजन के अनुसार एलक्ष्डी टीवी सहित कीमती समान आदि गायब है. परिजनों पुलिस से इस संबंध में छानबीन कर दोषी को दंडित करने की गुहार लगायी है. जानकारी हो कि आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस ने रामचंद्र प्रसाद सिंह का शव बरामद किया था. वे बिजली विभाग के रिटायर जीएम थे. यहां वे अपने निजी आवास में अकेले रहते थे.