23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 सितंबर को धरना-प्रदर्शन

देवघर: झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन की आम बैठक रविवार को अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर परिषद गिरिडीह में हुई. इसमें तीन नगर निगम व नगर निकाय के प्रतिनिधि शामिल हुए. सर्वसम्मति से फेडरेशन के हित में कई फैसले लिये गये. मांगों के समर्थन में सर्वसम्मति से 19 सितंबर को नगर निकाय एवं […]

देवघर: झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन की आम बैठक रविवार को अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर परिषद गिरिडीह में हुई. इसमें तीन नगर निगम व नगर निकाय के प्रतिनिधि शामिल हुए. सर्वसम्मति से फेडरेशन के हित में कई फैसले लिये गये. मांगों के समर्थन में सर्वसम्मति से 19 सितंबर को नगर निकाय एवं उपायुक्त के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया. 25 एवं 26 सितंबर को दो दिनों का सांकेतिक हड़ताल करने का निर्णय लिया गया. बावजूद मांगें पूरी नहीं हुई तो एक अक्तूबर से राज्य भर के निकाय कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर चले जायेंगे. फेडरेशन के पदाधिकारियों ने नगर निकाय में पद सृजित करने की बात कही. कहा कि सफाई कर्मियों के सभी पदों को सरकार ने समाप्त कर दिया है. जबकि निकाय के लिए सफाई का काम आवश्यक सेवा में आता है. ऐसी स्थिति में सफाई कर्मियों की नियुक्तियां नहीं हो पा रहा है.

सफाई कर्मियों को दैनिक परिश्रम पर रख कर काम लिया जाता है. जिससे नियमित सफाई कार्य बाधित हो रहा है. विभाग द्वारा एक निकाय से दूसरे निकाय में स्थानांतरण नियम के विरुद्ध किया जा रहा है.

इसे तत्काल बंद किया जाये. दैनिक परिश्रम पर वर्षो से कार्यरत मजदूरों को नियमित करें. पूर्व में सरकार द्वारा नियमित करने का वादा किया गया था. नियमों के तहत अनुकंपा पर नियुक्ति की जाये. बकाया छठा वेतनमान का भुगतान यथाशीघ्र करें. आम बैठक में देवघर से कारू मंडल, रोशन राय, अजय पंडित, उदय शंकर साह आदि उपस्थित हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें