फोटो : अमरनाथ में……………………’सर्विस व मेडिकल टैक्स में बढ़ोतरी से सीधे जनता पर असर पड़ेगा. चिकित्सा महंगी हो जायेगी. वेल्थ टैक्स खत्म करना सराहनीय कदम है. एक करोड़ से अधिक आये वालों पर दो फीसदी टैक्स लागू किया गया है. कुल मिलाकर लोक लुभावन तो नहीं, बल्कि संतुलित व ग्रोथ वाला बजट कह सकते हैं. लेकिन इस बजट से सीधे जनता को लाभ नहीं है’- रितेश टिबड़ेवाल, सीए………………’ बजट ठीक-ठाक है. इस बजट से मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा. मेडिकल इंश्योरेंस में छूट का स्लैब बढ़ाया गया है. वेल्थ टैक्स हटाकर टैक्स स्ट्रक्चर को सरल किया गया है. यह सराहनीय कदम है. केवल सर्विस टैक्स में बढ़ोतरी किये जाने से बोझ बढ़ेगा. बाकी ग्रोथ के लिए बजट ठीक है’- विवेकानंद मिश्र, सीए……………….’ बजट से सीधे किसानों को कोई लाभ का प्रावधान नहीं है. धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य में अपेक्षा के अनुसार बढ़ोतरी सरकार ने नहीं तय की है. इससे किसानों पर असर पड़ेगा. किसानों के ऋण की प्रक्रिया को सरल नहीं बनाया गया है” महेश्वर प्रसाद यादव, किसान, मोहनपुर……………….’ बजट कुछ हद तक किसानों के पक्ष का है. प्रधानमंत्री सिंचाई योजना में राशि की बढ़ोतरी से किसानों का लाभ होगा व उत्पादन में वृद्धि होगी. नाबार्ड से किसानों के लिए ऋण के प्रावधान भी अच्छी पहल है. लेकिन ऋण की प्रक्रिया को सरल बनाना था’- नरेश यादव, किसान, लेटवावरण………………’ यह बजट गरीबों को फायदा पहुंचाने वाला है. एक करोड़ से अधिक आय वालों पर दो फीसदी टैक्स की कटौती किये जाने से गरीबों को लाभ पहुंचने वाला है. अटल पेंशन योजना से सालाना दो लाख रुपये के इन्श्योरेंस का लाभ गरीबों को मिलेगा’- राकेश रंजन बुलबुल, मुखिया, टाभाघाट
बजट पर सीए व किसान की प्रतिक्रिया
फोटो : अमरनाथ में……………………’सर्विस व मेडिकल टैक्स में बढ़ोतरी से सीधे जनता पर असर पड़ेगा. चिकित्सा महंगी हो जायेगी. वेल्थ टैक्स खत्म करना सराहनीय कदम है. एक करोड़ से अधिक आये वालों पर दो फीसदी टैक्स लागू किया गया है. कुल मिलाकर लोक लुभावन तो नहीं, बल्कि संतुलित व ग्रोथ वाला बजट कह सकते हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement