-सावित्री होटल के कमरे से हुए गहने की चोरी के मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से नहीं मिला सुराग-हिरासत में लिये गये कर्मियों चल रही है पूछताछ-आवेदक सोनालिका को फिर बुलायेगी पुलिस-बेलाबगान में चोरी के मामले में भी कुछ नहीं मिला पुलिस कोमुख्य संवाददाता, देवघरनये एसपी पी मुरुगन ने अभी प्रभार संभाला ही है और उन्हें चोरों से चुनौती मिलने लगी है. नगर थानांतर्गत दो अलग-अलग जगहों पर एक ही दिन दो बड़ी चोरी की घटना हुई लेकिन किसी का सुराग तक ढूंढ पाने में पुलिस कामयाब नहीं हुई है. सावित्री होटल में एक महिला के छह लाख के गहने चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज के खंगालने के बाद भी पुलिस को निराशा हाथ लगी है. सीसीटीवी फुटेज में बैग लेकर कमरे में जाने का फुटेज तो है लेकिन उसके बाद का कुछ भी नहीं है. डीएसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि तीनों हिरासत में लिये गये कर्मियों से पुलिस पता करने की कोशिश कर रही है. आवेदक सोनालिका को भागलपुर से फिर कुछ जानकारी लेने के लिए पुलिस बुला सकती है. वहीं बेलाबगान में हुई चोरी के मामले में भी पुलिस कुछ खास नहीं कर पायी है. अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है तथा मामले में जांच चल ही रही है. इसके अलावा नौकरी के नाम पर ठगी मामले में भी नगर थाने की पुलिस को कोई उपलब्धि हाथ नहीं लगी है. जबकि ठगी के शिकार अमित कुमार झा ने मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट का नंबर जिसमें उनसे पैसे ट्रांसफर किये थे, वह सभी दस्तावेज पुलिस को उपलब्ध कराया है.
नये एसपी को मिल रही है चोरों से चुनौती
-सावित्री होटल के कमरे से हुए गहने की चोरी के मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से नहीं मिला सुराग-हिरासत में लिये गये कर्मियों चल रही है पूछताछ-आवेदक सोनालिका को फिर बुलायेगी पुलिस-बेलाबगान में चोरी के मामले में भी कुछ नहीं मिला पुलिस कोमुख्य संवाददाता, देवघरनये एसपी पी मुरुगन ने अभी प्रभार संभाला ही है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement