प्रतिनिधि,जसीडीह रेलवे मजिस्ट्रेट नीरज कुमार के नेतृत्व में चेकिंग टीम द्वारा मंगलवार को विभिन्न ट्रेनों एवं जसीडीह स्टेशन में चलाये गये चेकिंग अभियान में 85 यात्री पकड़ाये. श्री कुमार के निर्देश पर पकड़े गये यात्रियों से करीब 24 हजार रुपये जुर्माना वसूल कर छोड़ा गया. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे मजिस्ट्रेट श्री कुमार ने सीआइटी ए खान, स्टेनो उदय कुमार सिन्हा, पेशकार अशोक दास, मुकेश कुमार एवं जसीडीह और मधुपुर के करीब एक दर्जन टीटीई, आरपीएफ,आरपीएफ महिला पुलिस,आरपीएसएफ सहित जीआरपी बलों के साथ मंगलवार की सुबह से ही रांची-हटिया पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, जसीडीह कोलकाता पैसेंजर, पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, पूर्वा सुपर फास्ट,पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों एवं जसीडीह स्टेशन में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान 85 लोगों को पकड़ा गया. पकड़े गये लोगों से करीब 24 हजार 395 रुपये जुर्माना लेकर छोड़ा गया. इस अभियान से जहां बिना टिकट यात्रियों में हड़कंप मच गया. वहीं टिकट बुकिंग काउंटरों पर टिकट लेने के लिए भीड़ लग गयी.
मजिस्ट्रेट चेकिंग में 85 यात्री पकड़ाये, 24 हजार जुर्माना वसूली
प्रतिनिधि,जसीडीह रेलवे मजिस्ट्रेट नीरज कुमार के नेतृत्व में चेकिंग टीम द्वारा मंगलवार को विभिन्न ट्रेनों एवं जसीडीह स्टेशन में चलाये गये चेकिंग अभियान में 85 यात्री पकड़ाये. श्री कुमार के निर्देश पर पकड़े गये यात्रियों से करीब 24 हजार रुपये जुर्माना वसूल कर छोड़ा गया. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे मजिस्ट्रेट श्री कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement