Advertisement
आज उपराजधानी में बैठेगी झारखंड सरकार
दुमका: उपराजधानी दुमका में रविवार को कैबिनेट की बैठक होगी. मुख्यमंत्री बनने के बाद रघुवर दास दुमका में पहली बार कैबिनेट की बैठक कर रहे हैं. इससे पहले अजरुन मुंडा के मुख्यमंत्रित्वकाल में यहां दो कैबिनेट की बैठक हो चुकी है. पहली बैठक 2006 में तथा दूसरी बैठक 2011 में हुई थी. दोनों ही बैठक […]
दुमका: उपराजधानी दुमका में रविवार को कैबिनेट की बैठक होगी. मुख्यमंत्री बनने के बाद रघुवर दास दुमका में पहली बार कैबिनेट की बैठक कर रहे हैं. इससे पहले अजरुन मुंडा के मुख्यमंत्रित्वकाल में यहां दो कैबिनेट की बैठक हो चुकी है. पहली बैठक 2006 में तथा दूसरी बैठक 2011 में हुई थी. दोनों ही बैठक संताल परगना के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई थी और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये थे.
अपराह्न् 2 बजे से सूचना भवन में होगी बैठक : कैबिनेट की यह बैठक सूचना भवन सभागार में होगी. अपराह्न् 2 बजे से शुरु होनेवाली इस बैठक के तकरीबन डेढ़ घंटे तक चलने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत सारे मंत्री 2 बजे तक सूचना भवन पहुंच जायेंगे. सीएम के मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम के मुताबिक 3.30 बजे सीएम इस बैठक को पूरी कर राजभवन के लिए प्रस्थान कर जायेंगे.
‘‘दुमका में तीसरी बार कैबिनेट की बैठक होने वाली है. नयी सरकार की यहां यह पहली बैठक है. यह बैठक संताल परगना के लिए एक ‘लैंडमार्क’ साबित होगी. बैठक की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
डॉ लुईस मरांडी, समाज कल्याण मंत्री
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement