22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण माहौल में ईद मनायी जाय

देवघर: मुसलिम धर्मावलंबियों के ईद के त्योहार को ध्यान में रखते हुए बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीएम जय ज्योति सामंता कर रहे थे. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, त्योहार के समय हर हाल में अनुमंडल क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से विधि-व्यवस्था बनाये रखने के […]

देवघर: मुसलिम धर्मावलंबियों के ईद के त्योहार को ध्यान में रखते हुए बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीएम जय ज्योति सामंता कर रहे थे.

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, त्योहार के समय हर हाल में अनुमंडल क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाये जायेंगे. इस बाबत कुछ स्थानों को चिह्न्ति किया गया था. इसके लिए शहर के गण्यमान्य लोगों के साथ पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों का सहयोग अपेक्षित है.

इस मौके पर शांति समिति के सदस्य अतिकुर्र रहमान ने लोगों को बताया कि चांद दिखा व तिथि में कोई बदलाव नहीं हुआ तो नौ अगस्त को देवघर जिले में ईद का त्योहार मनाया जायेगा. इस बाबत नौ अगस्त की सुबह 8.30 बजे पुरनदाहा स्थित ईदगाह में, नौ बजे बड़ी मसजिद व हिरणा में व उसके बाद छोटी मसजिद में नमाज अता की जायेगी. इस मौके पर एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, बीडीओ, नगर थाना प्रभारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें