सेविका-सहायिका को दे सरकारी कर्मचारी का दरजा 27 फरवरी को करेंगे धरना-प्रदर्शनप्रतिनिधि, दुमकाझारखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने राज्यभर के आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दरजा देने की मांग की है. यूनियन के महामंत्री चिंतामणि मंडल की उपस्थिति में तथा अध्यक्षा ऐलिजाबेथ मुर्मू की अध्यक्षता में समाहरणालय प्रांगण में बैठक की. इसमें 16 सूत्री मांग को लेकर 27 फरवरी को मुख्यमंत्री के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया. इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए दुमका जिले से आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकायें 26 फरवरी को रांची रवाना होंगी. 27 फरवरी की सुबह रेलवे स्टेशन से ही प्रदर्शनकारियों का जत्था रैली की शक्ल में मुख्यमंत्री कार्यालय केे समक्ष जाकर धरना में तब्दील हो जायेगा. बैठक में रामदुलारी गुप्ता, नसीमा खातून, पम्पा मल्लह, सीमा मुर्मू, बुनिया देवी, शहनारा खातुन, एलिजाबेथ सोरेन आदि मौजूद थे.ये हैं मांगें न्यूनत्तम मानदेय 15000 रुपये हो, 3000 रुपये पेंशन मिलेतीन लाख सेवानिवृत्ति मिले.केंद्र से बाहर कार्य पर टीए-डीए मिले, महिला पर्यवेक्षिका में प्रोन्नति मिले. पंजीरी फूड बंद किया जाय, तीनरंगा पोषाहार चालू किया जाय अधिकारी केंद्र संचालन में सहयोग करें, अतिरिक्त कार्य का अतिरिक्त भुगतान हो केंद्र में बिजली, पानी व शौचालय हो, आइसीडीएस का प्राइवेटाइजेशन बंद हो वाउचर एवं मानदेय में रंगदारी लेना बंद हो. जीपीएफ, चिकित्सा व अनुकंपा का लाभ मिले —————-15 दुमका 02बैठक में आंदोलन की रणनीति बनाते यूनियन के सदस्य.
झारखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की मांग
सेविका-सहायिका को दे सरकारी कर्मचारी का दरजा 27 फरवरी को करेंगे धरना-प्रदर्शनप्रतिनिधि, दुमकाझारखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने राज्यभर के आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दरजा देने की मांग की है. यूनियन के महामंत्री चिंतामणि मंडल की उपस्थिति में तथा अध्यक्षा ऐलिजाबेथ मुर्मू की अध्यक्षता में समाहरणालय प्रांगण में बैठक की. इसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement