संवाददाता, देवघर संत कोलंबस स्कूल परिसर में रविवार को ‘आज के परिवेश में विद्यार्थियों का विकास’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा परिकल्पना संस्था के संयुक्त बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में शहर के बुद्धिजीवियों ने अपने-अपने विचारों से लोगों को अवगत कराया. समारोह के मुख्य अतिथि सिविल एसडीओ देवघर जय ज्योति सामंता ने कहा कि विद्यार्थियों में जागृति पैदा करना होगा. चारित्रिक गुणों का पाठ पढ़ाना होगा. साथ ही उन्हें सही ढांचा में गढ़ना होगा. डॉ प्रदीप कुमार सिंह देव ने कहा कि शिक्षकों को अपने आदर्श पर खरा उतरना होगा. परिकल्पना संस्था के सचिव नीलिमा सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों का विकास तभी होगा जब शिक्षक, अभिभावक अपनी भूमिका सही-सही अदा करेंगे. साहित्यकार गिरीश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों में आत्म विश्वास पैदा करना होगा. देवघर सेंट्रल स्कूल के प्रिंसिपल सुबोध झा ने कहा कि समग्र शिक्षा की आवश्यकता है. शिक्षण पद्धति बदलने के बावजूद भी इसका पालन होना चाहिए. ग्रीनरूम साइंस क्लब के अध्यक्ष देवेंद्र चरण द्वारी ने कहा कि पांच से बारह वर्षों की उम्र तक विद्यार्थियों को भटकने ने दे, आगे स्वयं वे अच्छा करेंगेे. संगोष्ठी में दीनबंधु हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक, मैत्रेय स्कूल के निदेशक, एकलव्य पब्लिक स्कूल के निदेशक, सेवानिवृत्त प्रो रामनंदन सिंह, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन देवघर के अध्यक्ष, सचिव, माध्यमिक शिक्षक संघ देवघर के सचिव, देवस्थली विद्यपीठ के निदेशक, रेड रोज स्कूल देवघर के प्राचार्य, शिक्षाविद मोतीलाल द्वारी ने भी अपने-अपने विचारों से लोगांे को अवगत कराया. मौके पर डॉ विजय शंकर, जीतन कुमार, अश्वनी कुमार पांडेय, संजय कुमार आदि उपस्थित थे.
विद्यार्थियों के विकास पर संगोष्ठी का आयोजन
संवाददाता, देवघर संत कोलंबस स्कूल परिसर में रविवार को ‘आज के परिवेश में विद्यार्थियों का विकास’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा परिकल्पना संस्था के संयुक्त बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में शहर के बुद्धिजीवियों ने अपने-अपने विचारों से लोगों को अवगत कराया. समारोह के मुख्य अतिथि सिविल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement