30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसी ने किया जिला स्तरीय खादी प्रदर्शनी का समापन

फोटो सुभाष में कैप्सन : समापन समारोह में लोगों को संबोधित करते डीडीसी संजय कुमार सिंह व अन्य. संवाददाता, देवघर खादी व ग्रामोद्योग आयोग की ओर से नगर भवन में तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुक्रवार को समापन हो गया. डीडीसी संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को इसका समापन किया. इस अवसर पर लघु […]

फोटो सुभाष में कैप्सन : समापन समारोह में लोगों को संबोधित करते डीडीसी संजय कुमार सिंह व अन्य. संवाददाता, देवघर खादी व ग्रामोद्योग आयोग की ओर से नगर भवन में तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुक्रवार को समापन हो गया. डीडीसी संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को इसका समापन किया. इस अवसर पर लघु उद्यमियों की हौसला आफजाई करते हुए कहा यह खादी आयोग की बेहतर पहल है. आयोग की ओर से जिले में बृहत मेला का आयोजन हो. इसमें जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद की जायेगी. उन्होंने कहा प्रदर्शनी में बहुत ही आकर्षक मूर्तियां रखी गयी थी. देवनगरी में काष्ठ का शिवलिंग तैयार किया जाय. उसकी अच्छी-खासी बिक्री होगी. केवीआइसी के एपीओ रागीव अली ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि तीन दिनों के दौरान इस खादी प्रदर्शनी में 1.07 लाख उत्पादों की बिक्री हुई. मौके पर खादी ग्रामोद्योग समिति के मंत्री भीम राय व खादी के राजीव रंजन सहित काफी संख्या में लघु व्यवसायी उपस्थित थे. आयोग की ओर से परिसर में बेकरी, मूढ़ी यूनिट, कैरम बोर्ड बनाने वाली यूूनिट, जूता-चप्पल, मसाला, आलता की यूनिट व फर्नीचर-आलमीरा का स्टॉल लगाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें