17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनासी पुनर्वास स्थल की 12 लाभुक समितियां भंग

– तीन वर्ष से लटका था काम- पुनर्वास स्थल शांतिपुरम में होना था विकास कार्यसंवाददाता, देवघरपुनासी जलाशय योजना के विस्थापितों के लिए चयनित पुनर्वास स्थल शांतिपुरम में विकास कार्यों के लिए गठित 12 लाभुक समितियों को भंग कर दिया गया है. इन 12 लाभुक समितियों का गठन वित्तीय वर्ष 2012-13 में किया गया था. शांतिपुरम […]

– तीन वर्ष से लटका था काम- पुनर्वास स्थल शांतिपुरम में होना था विकास कार्यसंवाददाता, देवघरपुनासी जलाशय योजना के विस्थापितों के लिए चयनित पुनर्वास स्थल शांतिपुरम में विकास कार्यों के लिए गठित 12 लाभुक समितियों को भंग कर दिया गया है. इन 12 लाभुक समितियों का गठन वित्तीय वर्ष 2012-13 में किया गया था. शांतिपुरम इन लाभुक समितियों के जरिये करीब 50 लाख रुपये की लागत से विस्थापितों की सुविधा के लिए शौचालय, स्वास्थ्य उपकेंद्र, पीसीसी रोड, तालाब, पेयजलापूर्ति, कुआं, चापानल व सामुदायिक भवन निर्माण करने की योजना है. लाभुक समितियों में विस्थापितों में से ही अध्यक्ष, सचिव व सदस्य शामिल है. लेकिन पिछले तीन वर्षों से इन लाभुक समितियों ने विकास कार्यों को नहीं किया. इसे गंभीरता से लेते हुए कार्यपालक अभियंता गुलाम हैदर की रिपोर्ट पर मुख्य अभियंता हेमंत कुमार ने लाभुक समितियां भंग कर दी गयी. मालूम हो कि शांतिपुरम में विकास के लिए कुल 33 लाभुक समिति का गठन होना था. इसमें छह लाभुक समिति का कार्य पूरा कर लिया गया था. जबकि 12 लाभुक समिति ने कोई भी कार्य नहीं किया. शेष लाभुक समिति का गठन ही तत्कालीन पुनर्वास पदाधिकारी के द्वारा नहीं किया गया था. अब एक साथ जल्द ही नयी लाभुक समिति का गठन होगा अथवा टेंडर के माध्यम से विकास कार्य कराये जा सकते हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें