फोटो दिनकर के फोल्डर में क्रिकेट के नाम से-मनीष ने बनाया अर्द्धशतक-जड़े 10 चौके व दो छक्के, बने मैन ऑफ द मैचसंवाददाता, देवघरमनीष की आक्रामक बल्लेबाजी से बसमत्ता ने चंदाजोरी को 67 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. मनीष ने अर्द्धशतक जड़ा. इसमेें 10 चौके व दो छक्के शामिल है. उसे मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित जिलास्तरीय क्वार्टर फाइनल मैच में बसमत्ता टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 150 रनों का विशाल लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने रखी. इसमें मनीष ने सर्वाधिक 74 व गौतम पाठक ने 31 रनों का योगदान दिया. चंदाजोरी की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रदीप ने चार व गोविंद ने तीन विकेट झटके. जवाब में उतरी चंदाजोरी की टीम सभी विकेट खोकर 83 रन ही बना सकी. इसमें इसमें दुर्गा ने 29, संतोष नेे 12 व रोहित ने 11 रनों का योगदान दिया. बसमत्ता की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुरारी ने पांच व रोहित ने तीन विकेट झटके. कमाल अंसारी, मन्नान अंपायर, बंटी स्कोरर व अंजारुल उदघोषक की भूमिका में थे. मैच को सफल बनाने में मनोज कौशिक, अमानत अंसारी, रमेश कुमार दास आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
चंदाजोरी को पराजित कर बसमत्ता सेमीफाइनल में पहुंचा
फोटो दिनकर के फोल्डर में क्रिकेट के नाम से-मनीष ने बनाया अर्द्धशतक-जड़े 10 चौके व दो छक्के, बने मैन ऑफ द मैचसंवाददाता, देवघरमनीष की आक्रामक बल्लेबाजी से बसमत्ता ने चंदाजोरी को 67 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. मनीष ने अर्द्धशतक जड़ा. इसमेें 10 चौके व दो छक्के शामिल है. उसे मैन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement