देवघर: झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष अशोक कुमार साह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई. मुख्य अतिथि चक्रधर यादव की उपस्थिति में कई प्रस्ताव पारित किये गये. प्रस्ताव में जिला शिक्षा अधीक्षक से पूर्ण ग्रेडेशन लिस्ट जारी करने की मांग की गयी. इस ग्रेडेशन लिस्ट में ग्रेड-1 से 2 एवं ग्रेड-2 से 3 तथा उच्च योग्यताधारी स्नातक एवं स्नातकोत्तर योग्यताधारी शिक्षक शामिल हैं. पूर्व जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा प्रोन्नति में विसंगतियां, शिक्षकों की वार्षिक वृद्धि काटना, प्रोन्नति नहीं देने आदि पर पुनर्विचार करें.
सेवानिवृत्त शिक्षकों को प्रोन्नति का लाभ मिले. सेवानिवृत्त शिक्षकों का 01/01/1971 से 31/03/1973 तक का बकाया राशि के भुगतान के लिए आवेदन शिक्षक संघ के पास जमा करें. देवघर जिले में नये संगठन का संरचना होने के बाद संगठन का कार्य आर्थिक रूप से शून्य है. संगठन के सदस्यों से कोष व्यवस्था के लिए स्वेच्छा से विचार करने का निर्णय लेने का अनुरोध किया गया.
जिन प्रखंडों में संगठनात्मक चुनाव नहीं हुआ है. वहां पंद्रह अगस्त तक चुनाव अनिवार्य रूप से करा लें. शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सात अगस्त को जिला शिक्षा अधीक्षक से मिल कर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया. बैठक में जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत राउत, प्रधान सचिव नंदलाल पंडित, कृष्णनंदन प्रसाद यादव, शिवलाल भारती, रामसेवक यादव, नागेश्वर प्रसाद महतो, रामदेव प्रसाद यादव, सुरेश प्रसाद, हरिमोहन प्रसाद यादव, डोमन साह आदि उपस्थित थे.
चुनाव के लिए दी गयी जवाबदेही
प्रखंड नाम
सोनारायठाढ़ी नागेश्वर महतो
सारठहरि मोहन यादव
देवघर कामदेव यादव
देवीपुर रामदेव यादव
मधुपुर कृष्णनंदन प्रसाद यादव