– कोर्ट में चल रहा केस, बावजूद रजिस्ट्री का प्रयाससंवाददाता, देवघरमोहनपुर अंचल के रामपुर मौजा में जमाबंदी नंबर 54 व 55 के दाग नंबर 19, 621, 623, 625, 629 एवं 483 के कामत बसौड़ी सत्व की जमीन की बिक्री पर रोक लगाने की मांग लक्ष्मी चटर्जी उर्फ लखी चटर्जी ने डीसी से की है. निशाकर चटर्जी की पत्नी लक्ष्मी चटर्जी के अनुसार वह स्पन चटर्जी की पुत्री है. उनका स्थायी पता 1/133 देवी नगर(प्लौट बेनीचीटी, दुर्गापुर) जिला वर्द्धमान है. लक्ष्मी के अनुसार वह रामपुर मौजा में जमाबंदी नंबर 54 व 55 के दाग नंबर 19, 621, 623, 625, 629 एवं 483 के कामत बसौड़ी सत्व की कुल रकवा 1.99 डिसमिल जमीन की अपने पैतृक अंश की हकदारिनी है. उक्त संपत्ति का बंटवारा के लिए टी(डी)एस नंबर 44/2013 सब जज देवघर कोर्ट में मुकदमा लंबित है. बावजूद वादी संख्या (1) कालाचंद्र चक्रवर्ती व परिवादी संख्या(1) दुलाल चक्रवर्ती के द्वारा आपसी मिलीभगत से उन्हें व उनकी बहनों को विश्वास में लिये बगैर जमीन को बेचने का प्रयास किया जा रहा है. लक्ष्मी का कहना है कि उनके मायके के पुरुषवादी व प्रतिवादी द्वारा उनके हिस्से की जमीन बेचने की साजिश हो रही है. इसमें देवघर के भू-माफियाओं का भी साथ लिया जा रहा है. लक्ष्मी ने डीसी से कोर्ट में मुकदमा लंबित रहने तक उक्त जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगाने की गुहार लगायी है.
BREAKING NEWS
रामपुर में विवादित जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगाने की मांग
– कोर्ट में चल रहा केस, बावजूद रजिस्ट्री का प्रयाससंवाददाता, देवघरमोहनपुर अंचल के रामपुर मौजा में जमाबंदी नंबर 54 व 55 के दाग नंबर 19, 621, 623, 625, 629 एवं 483 के कामत बसौड़ी सत्व की जमीन की बिक्री पर रोक लगाने की मांग लक्ष्मी चटर्जी उर्फ लखी चटर्जी ने डीसी से की है. निशाकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement