देवघर: मधुबनी पुलिस की सूचना पर महिला थाना प्रभारी प्रफुल्लित कुजुर ने बुधवार की दोपहर आरमित्र स्कूल के समीप से छापेमारी कर एक लड़की को बरामद कर थाने ले आयी.
पूछताछ के क्रम में रमा (काल्पनिक नाम) ने अपना घर मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्रंतर्गत नरपतिनगर बताया. इस संबंध में कुजुर ने बताया कि पांच जून 2013 को मारवाड़ी कांवर संघ में कार्यरत एक कर्मी आरसिंह के पुत्र ने रमा का अपहरण कर लिया था.
तब से रमा देवघर में उसके साथ रह रही थी. इस मामले को लेकर रमा के पिता ने सकरी थाना में कर्मचारी के पुत्र पर कांड संख्या- 53/13 दर्ज करा रखा है. इसी मामले की तफ्तीश के लिए सकरी पुलिस के अवर निरीक्षक संजीव कुमार व राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस देवघर आयी थी. बाद में आवश्यक कानूनी कर्रावाई करने के बाद सकरी पुलिस महिला थाना से लड़की को बरामद कर उसे अपने साथ मधुबनी लेकर रवाना हो गयी.