देवघर: मोहनपुर प्रखंड सभागार में बीपीओ वंदना मिश्र ने मनरेगा की समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान मोहनपुर प्रखंड के मनरेगा की राशि खर्च करने में पांच पंचायत पीछे पाया गया. इस पर मुखिया व रोजगार सेवक के खिलाफ डीसी को रिपोर्ट भेजी गयी.
राशि कम खर्च करने वालों में रढ़िया के मुखिया राजकिशोर यादव, बारा के मुखिया विष्णु महतो, मोरने की मुखिया गुलशन तारा, बलथर की मुखिया सरिता देवी सुमन व सरासनी की मुखिया प्रमिला देवी है. मोहनपुर प्रखंड जिले में मनरेगा की राशि कम खर्च करने में नौवें पायदान पर है.
अन्य प्रखंड में पांच करोड़ रुपये अब तक मनरेगा की राशि खर्च हो गयी है, लेकिन मोहनपुर में मात्र 3.79 करोड़ रुपये खर्च हुआ. 477 सिंचाई कूप में 52 ही पूरा हो पाया है. राशि खर्च करने में दहीजोर, घोंघा, झारखंडी, मलहारा, नया चितकाठ, रघुनाथपुर व ताराबाद पंचायत इस बार कुछ ठीक-ठाक है.