फोटो : अमरनाथ में नेहरु केंद्र के नाम सेसंवाददाता, देवघरनेहरु युवा केंद्र द्वारा बीएन झा रोड स्थित विराट विवाह भवन में चार दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा ने किया. श्री झा ने कहा कि भारत युवाओं का देश है. इस देश को युवाओं से असीम संभावनाएं है. युवा भारत का भविष्य युवाओं के हाथों में है. युवाओं को अपनी जिम्मेवारी समझते हुए भारत को श्रेष्ठ बनाने के लिए एकजुटता दिखानी चाहिए. भारत राष्ट्रीय एकता, भाईचारा व सदभावना का प्रतीक रहा है. एसडीओ जय ज्योति सामंता ने कहा कि युवाओं के समक्ष खुद व देश का भविष्य बनाने के लिए कई अवसर हैं. युवाओं को अपनी एकता बरकरार रखते हुए निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति की ओर जाना चाहिए. शिविर में शिक्षाविद् मोतीलाल द्वारी, उद्यमी रामनाथ शर्मा, वार्ड पार्षद शैलजा देवी, मुखिया संजय शर्मा, योग गुरु एसके ठाकुर, प्रो उदय प्रकाश व समन्वयक कुमार विनायक ने भी संबोधित किया. मौके पर बिहार, यूपी, ओडिसा, असम, पश्चिम बंगाल, छतीसगढ़ व झारखंड के कुल 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया है. मौके पर ओम प्रकाश कुशवाहा, ओंकार ठाकुर, चौधरी चरण तांती, कविता कुमारी व हरिमोहन राय आदि थे. शिविर 28 जनवरी तक चलेगा. 25 जनवरी को मतदाता दिवस पर सुबह 10 बजे राष्ट्रीय एकता सदभावना यात्रा व रैली आयोजित होगा.
चार दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का उदघाटन
फोटो : अमरनाथ में नेहरु केंद्र के नाम सेसंवाददाता, देवघरनेहरु युवा केंद्र द्वारा बीएन झा रोड स्थित विराट विवाह भवन में चार दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा ने किया. श्री झा ने कहा कि भारत युवाओं का देश है. इस देश को युवाओं से असीम संभावनाएं है. युवा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement