देवघर: कुंडा थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर मुहल्ले के न्यू कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय पूनम देवी ने रविवार की रात फांसी लगा कर जान दे दी. बताया जाता है कि मृतका ने मायके में फांसी लगायी है. उसकी शादी चार महीने पूर्व दुर्गापुर में हुई थी. घर में कोई नहीं थी. मृतका अकेली थी. घटना के पूर्व उसकी मां ललिता देवी शहीद आश्रम रोड में काम करने गयी थी.
मां ने बताया कि चार दिन पूर्व वह ससुराल से लौटी थी. ससुराल में किसी से उसकी झंझट हुई थी. ललिता देवी का छोटा पुत्र खाना खाने घर आया तो पूनम को फांसी पर लटकते देखा.
पुलिस ने बताया कि पूनम के पति चोरी के आरोप में जेल में बंद है. उसकी लाश बरामद कर कुंडा थाने की पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.