– 11 हजार 64 अभ्यर्थियों ने दिया था आवेदन- आवेदन के विरुद्ध विभाग को प्राप्त हुआ था 1073 आवेदन- मेधा सूची ऑन लाइन जारी होने के बाद होगा काउंसेलिंगसंवाददाता, देवघर प्राइमरी शिक्षक नियुक्ति के आवेदन के विरुद्ध प्राप्त 1073 आपत्तियों का निराकरण कर अभ्यर्थियों की मेधा सूची ऑन लाइन जारी कर दी जायेगी. जिले में कक्षा एक से पांच तक में शिक्षकों के रिक्त 649 पदांे में केे विरुद्ध 11 हजार 64 आवेदन विभाग को प्राप्त हुआ था. इसमें विरुद्ध उर्दू (नन पारा) पदों के लिए 193 आवेदन, उर्दू (पारा) पदों के लिए 259 आवेदन, सामान्य (नन पारा) पदों के लिए 2347 आवेदन एवं सामान्य (पारा) पदों के लिए 8265 आवेदन विभाग को प्राप्त हुआ था. बीते दिनों उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित स्क्रूटनी कमेटी में विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श के बाद अभ्यर्थियों का मेधा सूची बनाने में तेजी आयी है. जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों का मेधा सूची ऑन लाइन जारी किये जाने के बाद काउंसेलिंग के लिए बुलाया जायेगा. निर्देशानुसार काउंसेलिंग की तिथि घोषित की जायेगी. जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि जिले में उर्दू (योजना मद) विषय के लिए 102 रिक्तियां एवं सामान्य (गैर योजना मद) पदों के लिए 649 रिक्तियां है.
प्राइमरी शिक्षक नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों का नाम होगा ऑन लाइन
– 11 हजार 64 अभ्यर्थियों ने दिया था आवेदन- आवेदन के विरुद्ध विभाग को प्राप्त हुआ था 1073 आवेदन- मेधा सूची ऑन लाइन जारी होने के बाद होगा काउंसेलिंगसंवाददाता, देवघर प्राइमरी शिक्षक नियुक्ति के आवेदन के विरुद्ध प्राप्त 1073 आपत्तियों का निराकरण कर अभ्यर्थियों की मेधा सूची ऑन लाइन जारी कर दी जायेगी. जिले में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement