साथी यातायात जवान को कॉल किया सिपाही नेओवरटेक कर दूसरे यातायात जवान ने पकड़ानगर पुलिस ने ऑटो चालक व उसके साथी को लाया मेडिकल जांच करानेसंवाददाता, देवघरटावर चौक के समीप यातायात जवानों द्वारा चेकिंग की जा रही थी तभी रात्रि करीब आठ बजे नो इंट्री जोन में खड़ी एक ऑटो पर नजर गयी. यातायात के जवान ने उसे फाइन कटाने कहा तो उसने नहीं कटाया. उक्त यातायात जवान उस ऑटो पर बैठा और नगर थाना चलने कहा. नगर थाना ले जाने के बजाय ऑटो चालक ने गाड़ी जलसार रोड होकर रामरतन बख्शी रोड में मोड़ दिया. ऑटो पर बैठे जवान ने उसे रोकने कहा तो नहीं रोका. जवान के अनुसार ऑटो चालक व उसका साथी नशे में था. यातायात जवान ने अपने साथी को कॉल कर इसकी जानकारी दी. इसके बाद दूसरे यातायात जवान ने कॉलेज रोड में ओवरटेक कर उक्त ऑटो को रोक लिया. इसके बाद दोनों ने मिल कर ऑटो सहित चालक व उसके साथी को थाना लाया. नगर थाने से रात्रि करीब 10 बजे ऑटो चालक व उसके साथी को मेडिकल जांच के लिये सदर अस्पताल लाया गया. नगर पुलिस के अनुसार मेडिकल जांच के लिये सदर अस्पताल लाये गये चालक व उसके साथी का नाम छोटू कुमार सिंह और सागर सिंह है. दोनों बिहार अंतर्गत बांका जिले के अमरपुर मंझगांव का रहने वाला है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
नशे में ऑटो चालक भाग रहा था सिपाही को बैठा कर
साथी यातायात जवान को कॉल किया सिपाही नेओवरटेक कर दूसरे यातायात जवान ने पकड़ानगर पुलिस ने ऑटो चालक व उसके साथी को लाया मेडिकल जांच करानेसंवाददाता, देवघरटावर चौक के समीप यातायात जवानों द्वारा चेकिंग की जा रही थी तभी रात्रि करीब आठ बजे नो इंट्री जोन में खड़ी एक ऑटो पर नजर गयी. यातायात के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement