फोटो:- सारठ से भेजा गया हैप्रतिनिधि, पालोजोरीपालोजोरी थाना क्षेत्र के बसहा गांव के विवादित तालाब से मंगलवार को सीओ विशाल कुमार के निगरानी में मछली मारा गया़ बसहा गांव स्थित तालाब के स्वामित्व को लेकर गांव के सचिदानंद तिवारी बनाम विजय तिवारी सहित अन्य में काफी दिनों से विवाद होने के कारण तालाब का मामला न्यायालय में विचाराधीन है़ इस तालाब का पानी सुखने के कारण आसपास के लोग गाहे-बगाहे तालाब से मछली उठा कर ले जा रहे थे़ एसडीओ ने एक पक्षकार के आवेदन पर विचार करते हुए सीओ की निगरानी में मछली मारने का आदेश दिया था़ आदेश के आलोक में सीओ सह बीडीओ विशाल कुमार ने मंगलवार को थाना प्रभारी के साथ तालाब से मछली मरवाकर इसकी निलामी कराते हुए राशि को कोष में जमा करा दिया़ तालाब से 122 किलो मछली निकाला गया जिसका निलामी 10, 980 रूपया में किया गया़ मौके पर सीओ के अलावे अंचल निरीक्षक एम आर भार्गव, थाना प्रभारी बिनेश लाल, सीआई अक्षय कुमार सिन्हा, अंचल नाजीर राजेन्द्र मरांडी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
सीओ के निगरानी में तालाब से मछली मारा गया
फोटो:- सारठ से भेजा गया हैप्रतिनिधि, पालोजोरीपालोजोरी थाना क्षेत्र के बसहा गांव के विवादित तालाब से मंगलवार को सीओ विशाल कुमार के निगरानी में मछली मारा गया़ बसहा गांव स्थित तालाब के स्वामित्व को लेकर गांव के सचिदानंद तिवारी बनाम विजय तिवारी सहित अन्य में काफी दिनों से विवाद होने के कारण तालाब का मामला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement