देवघर: जिला बस ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को बैठक कर यथाशीघ्र प्रशासनिक रूट चार्ट को अनुपालन कराने की मांग की है. एसोसिएशन ऐसा नहीं होने पर 29 जुलाई को देवघर से चलने वाली सभी निजी बसों का परिचालन ठप रखेगी.
यह जानकारी एसोसिएशन के महामंत्री विनोद कुमार झा ने दी. उन्होंने बताया कि श्रावाणी मेला-2013 को सफल बनाने के लिए डीसी राहुल पुरवार ने वाहन मालिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्धारित रूट चार्ट को सख्ती से पालन किये जाने की बात कही थी. मगर मेले के चार दिन बाद ही ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल हो गयी और रूट चार्ट का अनुपालन नहीं हो रहा है. मौके पर जिला अध्यक्ष दिनेशानंद झा आदि मौजूद थे.
किस बात पर है आपत्ति
महामंत्री श्री झा ने कहा कि, शहर के लक्ष्मीपुर चौक, दु:खी साह रोड व पालिका बाजार का इलाका प्रतिबंधित जोन है. बावजूद वह इलाका ऑटो व मैजिक का पड़ाव स्थल बन गया है. जबकि राज्य के परिवहन सचिव व प्रमंडलीय आयुक्त की ओर से निर्गत किये गये परमिट में दिये गये समय का पालन नहीं हो पा रहा है. इससे आपसी विवाद की स्थिति बनती जा रही है. रूट चार्ट के हिसाब से ससमय जसीडीह से देवघर बस पड़ाव तक पहुंचना असंभव है. बस ऑनरों ने डीसी से अपील की है कि परमिट के अनुसार स्थानीय बसों को जसीडीह से डाबर ग्राम, शंख मोड़ होते हुए पुराना मीना बाजार बस पड़ाव तक चलने की अनुमति दी जाये.