– सफेद रंग की सूमो गोल्ड से भाग रहा था युवक- बलसरा के पास खदेड़कर पकड़ासंवाददाता, देवघरदेर शाम नगर थाना व मोहनपुर थाना की पुलिस ने रिखिया रोड स्थित बलसरा के पास खदेड़कर एक युवक को पकड़ा है. युवक के पास हथियार भी बरामद होने की खबर है. सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना के आधार दोनों थाने की पुलिस ने शाम करीब 7:30 बजे भुरभुरा मोड़ से ही एक सफेद रंग की सूमो गोल्ड का पीछा करना शुरू किया. पुलिस को देख सूमो गोल्ड तेजी से भागने लगा. बलसरा के पास फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने सूमो गोल्ड को ओवरटेक कर लिया. उसके बाद सूमो गोल्ड से एक युवक को पकड़ा. इस दौरान पुलिस ने युवक के पास हथियार भी बरामद किया है. पुलिस हथियार व वाहन को भी जब्त कर नगर थाना लायी है. पकड़े गये युवक से नगर थाने में पुलिस पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार पुलिस को रिखिया रोड से एक नक्सली के भागने की सूचना मिली थी. हालांकि पुलिस इस मामले में यह बताने से पीछे हट रही है कि पकड़ा गया युवक नक्सली है या कोई बड़ा अपराधी. इधर इस मामले में पुलिस का देर रात भी नगर व मोहनपुर थाना क्षेत्र में ठिकानों पर छापेमारी चल रही थी. बताया जाता है कि रिखिया रोड अपराधियों के लिए सेफ रुट माना जाता है. अपराधी घटना को अंजाम देकर रिखिया रोड से बगैर कोई रोक-टोक के जंगल के सहारे सीधे बिहार की ओर भाग निकलता है. पहले भी रिखिया रोड से भागते हुए कई अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ चुक है.कुछ वर्ष पहले पुलिस ने रढि़या गांव के पास हथियार के साथ खदेड़कर अपराधियों को पकड़ा था.
रिखिया रोड से पुलिस ने हथियार के साथ एक को दबोचा !
– सफेद रंग की सूमो गोल्ड से भाग रहा था युवक- बलसरा के पास खदेड़कर पकड़ासंवाददाता, देवघरदेर शाम नगर थाना व मोहनपुर थाना की पुलिस ने रिखिया रोड स्थित बलसरा के पास खदेड़कर एक युवक को पकड़ा है. युवक के पास हथियार भी बरामद होने की खबर है. सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना के आधार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement