-केंद्र सरकार ने दी स्वीकृति, चैनलों की नीलामी प्रक्रिया शुरूमुख्य संवाददाता, देवघरदेवघर में जल्द ही तीन नये एफएम चैनल खुलेंगे. इसके लिए केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है. साथ ही चैनलों की नीलामी की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. इन एफएम चैनल के खुलने से देवघर में स्थानीय स्तर पर कार्यक्रमों का प्रसारण हो सकेगा. इससे पूर्व सरकारी स्तर पर एफएम काम कर रहा है लेकिन सिर्फ वह रिले सेंटर है जिसका केंद्र मुंबई है. लेकिन ये तीनों एफएम चैनल प्राइवेट होंगे. इस बिडींग में झारखंड की कंपनियों के साथ साथ अन्य स्टेट की कंपनियां शिरकत करेगी. देवघर जिला धार्मिक, ऐतिहासिक, आध्यात्मिक व पर्यटन का बेहतर केंद्र है. इसलिए जिले में तीन-तीन एफएम चैनल खुलने से स्थानीय उदघोषकों, रेडियो कलाकारों को कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिलेगा. इस क्षेत्र के लोगों के बीच रोजगार के अवसर मिलेंगे. इस संबंध में सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि देवघर अति महत्वपूर्ण जिला है, झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी है. इस लिहाज से जिले में एफएम चैनल से रोजगार के द्वार तो खुलेंगे ही, स्थानीय कार्यक्रमों को महत्व भी मिल सकेगा.
BREAKING NEWS
देवघर में खुलेंगे तीन एफएम चैनल
-केंद्र सरकार ने दी स्वीकृति, चैनलों की नीलामी प्रक्रिया शुरूमुख्य संवाददाता, देवघरदेवघर में जल्द ही तीन नये एफएम चैनल खुलेंगे. इसके लिए केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है. साथ ही चैनलों की नीलामी की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. इन एफएम चैनल के खुलने से देवघर में स्थानीय स्तर पर कार्यक्रमों का प्रसारण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement