17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूस मास खत्म, अब होंगे शुभ कार्य

-नहीं हो रहा था शादी-विवाह व संस्कार कर्मसंवाददाता, देवघरपूस मास खत्म हो गया है. अब लोग शुभ कार्य कर सकेंगे. पूस मास के कारण गृह प्रवेश, शादी-विवाह, संस्कार कर्म, प्राण-प्रतिष्ठा आदि कई शुभ कार्य ठहर गये थे. हालांकि बांग्ला पंचांग को छोड़ कर देश अधिकांश प्रचलित पंचांगों में एक सप्ताह पहले ही पूस मास समाप्त […]

-नहीं हो रहा था शादी-विवाह व संस्कार कर्मसंवाददाता, देवघरपूस मास खत्म हो गया है. अब लोग शुभ कार्य कर सकेंगे. पूस मास के कारण गृह प्रवेश, शादी-विवाह, संस्कार कर्म, प्राण-प्रतिष्ठा आदि कई शुभ कार्य ठहर गये थे. हालांकि बांग्ला पंचांग को छोड़ कर देश अधिकांश प्रचलित पंचांगों में एक सप्ताह पहले ही पूस मास समाप्त हो गया था. बावजूद लोगों के मन में खटका लगने से शुभ कार्य करने से कतरा रहे थे. मन में अनहोनी की आशंका लगी रहती थी. अब मकर संक्रांति शुरू होने के साथ ही अगहन मास शुरू हो गया है. इससे अब ठहरा हुआ काम तेजी से कर सकेंगे. इस संबंध में मंदिर स्टेट पुजारी गुलाब पंडित ने बताया कि धार्मिक नगरी में देश के विभिन्न प्रांतों से बड़ी संख्या में आकर भक्त शादी-विवाह सहित अन्य संस्कार कर्म कराते हैं. पूस खत्म होने से श्रद्धालुओं में खुशी देखी गयी. पहले दिन से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें