देवघर: देवघर नेशनल स्कूल में सोमवार को कॉमर्स करियर ऑप्शन पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ कोल मैनेजमेंट के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर प्रो सुदीप घोष व डिप्टी मैनेजर फाइनांस संजय सिंह ने कॉमर्स के क्षेत्र में करियर के प्रति छात्रों को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि कॉमर्स से प्लस टू उत्तीर्ण करने के बाद कॉमर्स के क्षेत्र में बेहतर करियर की असीम संभावनाएं है. बशर्ते छात्रों को गंभीरता से विषय के बारे में विचार करना होगा.
डिप्टी मैनेजर फाइनांस संजय सिंह ने प्रत्येक माह दो दिन स्कूल कैंपस में छात्रों को इंक्रेज करने व बेहतर मार्ग दर्शन का भरोसा दिला. चिकित्सक डॉ विनय ढंढ़निया ने भी उपस्थित बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के बारे में आवश्यक टिप्स दिये.
इस मौके पर बांग्ला फिल्म निर्माता अरविंद सिन्हा, स्कूल के प्रिंसिपल पंकज कुमार, कॉमर्स संकाय के छात्रों के अलावा कॉमर्स संकाय के शिक्षक मिलन कुमार झा, सोनी कुमारी, जय प्रकाश आदि उपस्थित थे.