फोटो सुभाष के फोल्डर में -नंदन पहाड़ में पतंगबाजी-शिल्पग्राम में होगा सांस्कृतिक सह पारितोषिक वितरण-सुबह 10 बजे से शुरू होगा कार्यक्रमसंवाददाता, देवघरनंदन पहाड़ में मकर संक्रांति धूमधाम से मनाया जायेगा. इस अवसर पर पतंगबाजी, पतंग निर्माण आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसमें विजयी तीन प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. बुधवार को एनडीसी राजेश प्रजापति के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम सर्वप्रथम शिल्पग्राम पहुंची. शिल्पग्राम के नीचे तल्ले में काम चल रहा है. इसे देखते हुए पतंगबाजी के लिए उपयुक्त नहीं समझा गया. उसके बाद बगल में नंदन पहाड़ पहुंची. उसे सही माना गया. इस संबंध में टीम के सदस्य समीर चौबे ने बताया कि टीम ने नंदन पहाड़ में पतंगबाजी कार्यक्रम व शिल्पग्राम में सांस्कृतिक सह पारितोषिक कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है. पतंगबाजी कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दिन के एक बजे तक चलेगा. उसके बाद शिल्पग्राम में सांस्कृतिक सह पारितोषिक कार्यक्रम किया जायेगा. सारा रिपोर्ट डीसी अमीत कुमार को सुपुर्द किया जायेगा. अंतिम निर्णय डीसी लेंगे. निरीक्षण दल में एनडीसी राजेश प्रजापति, डीटीओ पंकज कुमार, तरुण दे, नंदन पहाड़ के व्यवस्थापक जयंत चटर्जी, रामसेवक गुंजन, समीर चौबे आदि मुख्य रूप से शामिल थे.
BREAKING NEWS
मकर संक्रांति को लेकर टीम ने लिया नंदन पहाड़ का जायजा
फोटो सुभाष के फोल्डर में -नंदन पहाड़ में पतंगबाजी-शिल्पग्राम में होगा सांस्कृतिक सह पारितोषिक वितरण-सुबह 10 बजे से शुरू होगा कार्यक्रमसंवाददाता, देवघरनंदन पहाड़ में मकर संक्रांति धूमधाम से मनाया जायेगा. इस अवसर पर पतंगबाजी, पतंग निर्माण आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसमें विजयी तीन प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement