15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी से बस एवं ऑटो भाड़ा कम करने की मांग

संवाददाता,जसीडीह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवघर के नगर मंत्री सौरभ पाठक ने डीसी को आवेदन देकर बस व ऑटो भाड़ा कम करने और विद्यार्थियों को 40 प्रतिशत रियायत देने की मांग की. श्री पाठक ने कहा कि विगत छह माह के दौरान डीजल और पेट्रोल के दाम में लगातार कमी हुई है. डीजल के मूल्य […]

संवाददाता,जसीडीह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवघर के नगर मंत्री सौरभ पाठक ने डीसी को आवेदन देकर बस व ऑटो भाड़ा कम करने और विद्यार्थियों को 40 प्रतिशत रियायत देने की मांग की. श्री पाठक ने कहा कि विगत छह माह के दौरान डीजल और पेट्रोल के दाम में लगातार कमी हुई है. डीजल के मूल्य में दस रूपये तो पेट्रोल के मूल्य में करीब 15 रुपये की कमी हुई है. इसके बाद भी बस और ऑटो का भाड़ा ज्यों का त्यों बना हुआ है. उन्होंने कहा कि जैसे ही डीजल और पेट्रोल के दाम में वृद्धि होती है, वैसे ही एक सप्ताह के अंदर बस मालिकों एवं ऑटो मालिकों द्वारा किराये में बढ़ोतरी कर दी जाती है, लेकिन मूल्य में कमी होने पर बस और ऑटो किराये में अबतक किसी प्रकार की कोई कटौती नहीं की गयी है. इसके कारण आम नागरिकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. श्री पाठक ने डीसी से मांग किया कि बस एवं ऑटो किराये में यथाशीघ्र कमी करने का ओदश वाहन मालिकों को दिया जाय. छात्र-छात्राओं के परिचय पत्र के आधार पर किराये की राशि में 40 प्रतिशत की छूट दी जाय. बस एवं ऑटो पड़ाव में निर्धारित मूल्य तालिका लगवाया जाय. एक्सप्रेस एवं लोकल बस की ग्रेडिंग की जाय. बस में अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण लगवाया जाय. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बस एवं ऑटो में संबंधित विभाग द्वारा क्षमतानुसार निर्धारित सीट तक ही यात्रियों को बैठाया जाय. उन्होंने कहा कि उक्त मांगों को 15 दिनों के अंदर पूरा नहीं होने पर विद्यार्थी परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें