देवघर: जमीन विवाद को लेकर सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के हेठ मंझिया गांव में हुई मारपीट में दो पक्षों के सात लोग घायल हो गये. परिजनों ने घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया.
डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिये भरती करा दिया. जानकारी हो कि प्रेम राय सहित उनके परिजन हल लेकर जोतने गये थे, तभी दूसरे पक्ष के लोग लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी व रड लेकर पहुंचे और उनलोगों पर हमला कर दिया. घटना में प्रेम राय सहित तहदी राय, गांगो राय, छठी देवी व जयदेव राय घायल हो गये. इन लोगों को सिर, हाथ व शरीर में गंभीर चोट है. वहीं दूसरे पक्ष के भरत राय व मांडू राय भी जख्मी हैं. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. मामले की शिकायत घायलों ने थाने में दी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.